आरा : रेलवे के ग्रुप डी पदों की भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने और उम्र सीमा में कटौती की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह बेरोजगार युवकों ने आरा जंक्शन पर पांच घंटे तक बवाल किया. स्थिति को नियंत्रित करने गयी पुलिस पर युवकों ने पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी सहित चार लोग घायल हो गये. स्थिति को
Advertisement
रेलवे की ग्रुप डी भर्ती को लेकर िकया बवाल, पुलिस पर पथराव, चार घायल
आरा : रेलवे के ग्रुप डी पदों की भर्ती में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म करने और उम्र सीमा में कटौती की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह बेरोजगार युवकों ने आरा जंक्शन पर पांच घंटे तक बवाल किया. स्थिति को नियंत्रित करने गयी पुलिस पर युवकों ने पथराव कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी सहित चार […]
रेलवे की ग्रुप…
काबू करने के लिए पुलिस को तीन से चार राउंड आंसू गैस के गोले दागने पर पड़े. बवाल कर रहे लोगों ने आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन पर भी पथराव कर दिया, जिससे इंजन का शीशा फूट गया. उपद्रवियों ने रेलवे इन्क्वायरी को कब्जे में लेकर ट्रेनों के एनाउंसमेंट सिस्टम से भाषण देना शुरू कर दिया. जंक्शन पर बवाल की वजह से मुगलसराय-पटना रेलखंड पर करीब 40 ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. मिर्जापुर से लेकर झाझा तक ट्रेनें खड़ी हो गयीं. पूरा जंक्शन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस मामले में पुलिस ने 18 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं 21 नामजद और 500 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रेल सेवा ठप होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम और जीआरपी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह समझाने-बुझाने में लग गये, लेकिन युवक नहीं माने. बेरोजगार युवकों का कहना था कि लगभग चार साल के बाद भर्ती आयी है और उसमें उम्र सीमा 18-30 की जगह 18-28 वर्ष कर दी गयी. यही नहीं, सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग में भी उम्र सीमा पहले 18-35 की जगह 18-33 कर दी गयी. इसके अलावा 2014 में रेलवे की जो आखिरी बहाली आयी थी,
उसमें अभ्यर्थियों से 40 रुपये का पोस्टल आॅर्डर लिया जाता था. अब उसे बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. इससे युवाओं में आक्रोश है. स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय पुलिस व प्रशासन को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने भी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति सामान्य नहीं हुई तो बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान एसडीओ अरुण प्रकाश, डीएसपी संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकास कुमार सहित कई थानों की पुलिस पहुंची थी.
l ट्रेन पर भी पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
21 नामजद व 500 अज्ञात पर प्राथमिकी
18 युवक गिरफ्तार
05 घंटे ठप परिचालन
40 ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement