आरा : तीन दिन पहले नवादा थाना क्षेत्र के जगदेवनगर मुहल्ले में छेड़खानी को लेकर हुई गोलीबारी के मामले में नामजद आरोपित को नवादा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया आरोपित आलोक पांडेय उर्फ बाबा बताया जाता है, जो आदर्श नगर मुहल्ला निवासी साधु पांडेय का पुत्र है.
पुलिस गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले जगदेवनगर मुहल्ले में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष के लोग दहशत फैलाने के उद्देश्य से 10 राउंड फायरिंग की गयी थी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था. इसी मामले में जगदेवनगर मुहल्ला के लोगों द्वारा नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद से ही आरोपित फरार थे.