14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबेरियन हवाओं ने मौसम के तासीर को किया ठंडा

आरा : आसमान में छाये बादलों की वजह भोजपुर के तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके कारण लोगों को मुश्किल हालात से गुजरना पड़ रहा है. सुबह में ठंड की वजह सड़क पर वीरानगी छायी […]

आरा : आसमान में छाये बादलों की वजह भोजपुर के तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को न्यूनतम तापमान रिकाॅर्ड गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके कारण लोगों को मुश्किल हालात से गुजरना पड़ रहा है. सुबह में ठंड की वजह सड़क पर वीरानगी छायी रही.

मौसम की जानकारी देनेवाली संस्थाओं की रिपोर्ट पर गौर करें, तो इस समय भोजपुर व उससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा पश्चिमोत्तर भारत के ऊपरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिससे साइबेरियन हवाएं प्रवेश कर रही हैं. यही वजह है कि गलन बढ़ गयी है.

चक्रवाती हवाओं की वजह से बदला मौसम का मिजाज, ठिठुरन बढ़ी
12 घंटे की दूरी 35 घंटे में हो रही पूरी
ठंड व कोहरे ने ट्रेनों की परिचालन को बुरी तरीके से प्रभावित किया है. गरीब रथ जैसी ट्रेनें जो कि 12 घंटे में दिल्ली से आरा पहुंच जाती है. इन ट्रेनों को इसी दूरी को तय करने में 35 घंटे तक लग जा रहे हैं. एक ओर रेलवे ने पहले से ही दिल्ली जानेवाली महत्वपूर्ण ट्रेन जनसाधरण सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में इन ट्रेनों के यात्री मगध व संपूर्ण क्रांति में सफर करते हैं, लेकिन बुधवार को अप मगध एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस रद्द रही. इसके अलावे अप गरीब रथ 22 घंटे, हिमगिरी 15 घंटे, 13006 पंजाब मेल 20 घंटे, 12401 अप मगध 25 घंटे लेट चल रही थी.
इन ट्रेनों के लेट चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सबसे ठंडा दिन रहा बुधवार
इस साल का सबसे ठंडा दिन बुधवार का दिन रहा. बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था. तापमान में आयी गिरावट से जनजीवन बेहाल है. सर्द हवाओं से लोग बेहाल रहे. हालांकि शहरी इलाके में कोहरे का असर कुछ कम रहा, जिससे कि विजिविलिटी सही रही.
आज ये ट्रेनें नहीं आयेंगी
-12310 डाउन राजधानी एक्सप्रेस
-13006 डाउन पंजाब मेल
-13414 फरक्का एक्सप्रेस
-15483 अप महानंदा
-15484 डाउन महानंदा
-13257 अप जनसाधारण
-13258 डाउन जनसाधारण
आनेवाले दिनों की संभावित तापमान
4 जनवरी 06 डिग्री 16 डिग्री
5 जनवरी 06 डिग्री 17 डिग्री
6 जनवरी 07 डिग्री 18 डिग्री
7 जनवरी 07 डिग्री 18 डिग्री
8 जनवरी 08 डिग्री 17 डिग्री
तापमान डिग्री सेल्सियस में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें