23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रस्तावित बिल के विरोध में अधिकतर क्लिनिक रहे बंद

काला बिल्ला लगाकर डॉक्टरों ने जताया विरोध आरा : सरकार के डॉक्टरों को लेकर एमसीआई में प्रस्तावित बिल के विरोध में जिले के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. वहीं अधिकतर निजी क्लिनिक बंद रखे गये. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डॉक्टरों […]

काला बिल्ला लगाकर डॉक्टरों ने जताया विरोध

आरा : सरकार के डॉक्टरों को लेकर एमसीआई में प्रस्तावित बिल के विरोध में जिले के डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. वहीं अधिकतर निजी क्लिनिक बंद रखे गये. इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर जिले के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शित किया. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार डॉक्टरों के साथ अन्याय कर रही है. डॉक्टर हमेशा जनहित में व मरीज हित में काम करते हैं. मरीजों की चिकित्सा व उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए डॉक्टर हमेशा तत्पर रहते हैं, पर सरकार जानबूझकर डॉक्टरों को परेशान करने का प्रयास कर रही है.
एमसीआई में बदलाव का है प्रस्ताव : केंद्र सरकार द्वारा एमसीआई में बदलाव किये जाने का प्रस्ताव किया गया है. इसके तहत एमसीआई में डॉक्टरों को नहीं रखने का नियम बनाने की योजना सरकार की थी. इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व भाषा ने क्लिनिक बंद कर प्रस्ताव का विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत डॉक्टरों ने जिले भर में विरोध जताया.
शाम चार बजे समाप्त हुआ विरोध
प्रस्तावित बिल को लेकर निजी क्लिनिक के डॉक्टरों ने सरकार द्वारा उनकी मांग मान लिये जाने के बाद अपराह्न चार बजे विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया तथा मरीजों की सेवा में लग गये. इसे लेकर आईएमए के जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने मांग मान लिया है. सभी डॉक्टर काम पर लौट गये ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. विरोध प्रदर्शित करने में डॉ विजय कुमार सिंह, डॅा नवीन सिंह, डॉ बीके प्रसाद, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ आरआर शर्मा, डॉ केएन सिन्हा, डॉ जीवेश कुमार, डॉ एसके रूंगटा सहित काफी संख्या में डॉक्टर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें