23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक ट्रेनों का ठप रहा परिचालन

मुगलसराय से गुलजारबाग तक सिग्नल के इंतजार में खड़ी रहीं 19 ट्रेनें आरा/बिहिया : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तीन घंटे का ब्लॉक लगाया गया. इसके कारण अप व डाउन में जानेवाली 19 ट्रेनें फंसी रहीं. डाउन में मुगलसराय से निकलने के […]

मुगलसराय से गुलजारबाग तक सिग्नल के इंतजार में खड़ी रहीं 19 ट्रेनें
आरा/बिहिया : पटना-मुगलसराय रेलखंड के बिहिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तीन घंटे का ब्लॉक लगाया गया. इसके कारण अप व डाउन में जानेवाली 19 ट्रेनें फंसी रहीं. डाउन में मुगलसराय से निकलने के बाद ही ट्रेनों को कंट्रोल कर दिया जा रहा था. वहीं अप में गुलजारबाग तक ट्रेनें सिग्नल के इंतजार में रुकी रहीं.
बिहिया रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर चल रहे आरओबी का निर्माण कार्य की वजह से ट्रेनोंकी आवाजाही को बंद कर दिया गया था. निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को क्राॅसिंग के उत्तरी व पश्चिमी छोर पर रेल ट्रैक के ऊपर लोहे का गाटर लगाया जाना था, जिसको लेकर रेल प्रशासन ने निर्माण एजेंसी को तीन घंटे का ब्लॉक लगाने की अनुमति दी थी. आरओबी निर्माण को लेकर सोमवार की सुबह 9.45 से 12.45 तक परिचालन पूरी तरीके से बंद कर दिया गया था. पूर्व निर्धारित अवधि पर ब्लॉक खत्म हुआ.
मुगलसराय के बाद से ही कंट्रोल कर दी गयी ट्रेनें : तीन घंटे का ब्लॉक लगाये जाने के कारण मुगलसराय से ही ट्रेनों को कंट्रोल कर दिया गया. मुगलसराय से पहली ट्रेन गांधीधाम-कामाख्या सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर खुली, लेकिन आरा पहुंचने में इस ट्रेन को पौने दो बज गये. वहीं सुबह 8 बजे अपने निर्धारित समय से मुगलसराय से खुली 63227 अप पैसेंजर ट्रेन को बिहिया स्टेशन पर पहुंचने में करीब साढ़े पांच घंटे लग गये. यह ट्रेन डेढ़ बजे दोपहर को बिहिया पहुंची. वहीं डाउन में आने वाली 63264 डाउन पैसेंजर ट्रेन भी निर्धारित समय से घंटों लेट बिहिया पहुंची.
ये ट्रेनें फंसी रहीं : डाउन में 15667 डाउन गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, 03502 आनंद विहार-जसीडीह स्पेशल, 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस, 13134 वाराणसी-सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस, 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपर फास्ट, 12402 नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, 15564 सूरत-जयनगर अंतोदय एक्सप्रेस को कंट्रोल कर चलाया गया. वहीं अप में 63227 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर, 63219 पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर, 12391 अप श्रमजीवी, 12142 पाटलिपुत्रा- लोकमान्य सुपर फास्ट, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12333 अप हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस सहित 19 ट्रेनें विभिन्न सहित फंसी रहीं.
समय से रैक नहीं पहुंचने की वजह से रीशेड्यूल हुईं ट्रेनें : ब्लॉक में फंसने की वजह से कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया. इन 12334 डाउन विभूति एक्सप्रेस 4 घंटे, 12401 अप मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 50 मिनट, 63263 पटना-बक्सर पैसेंजर, 63228 डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर सहित कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया. इसके कारण ये ट्रेनें आरा रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से लेट पहुंची
आरओबी निर्माण कार्य के दौरान बाजार में लगा रहा जाम : आरओबी निर्माण कार्य के दौरान बिहिया बाजार में भारी जाम लगा रहा, जिससे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. इस दौरान निर्माण एजेंसी व स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को क्राॅसिंग से आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगायी गयी थी. फिर भी लोग जोखिम उठाकर आवागमन करते रहे. रेलवे क्राॅसिंग पर निर्माण के दौरान लोगों की लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें