15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने जाम की सड़क आक्रोश . जर्जर सड़क से परेशानी जाम से लगी वाहनों की लंबी कतार

बिहिया : नगर स्थित डाकबंगला रोड की जर्जर व बदहाली को लेकर गुस्साये स्थानीय लोगों ने शनिवार को बिहिया नगर के डाकबंगला चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण देखते-ही-देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों […]

बिहिया : नगर स्थित डाकबंगला रोड की जर्जर व बदहाली को लेकर गुस्साये स्थानीय लोगों ने शनिवार को बिहिया नगर के डाकबंगला चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण देखते-ही-देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे बिहिया-जगदीशपुर मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि डाकबंगला रोड में रोजाना सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन होता है फिर भी स्थानीय नप प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

लोगों का कहना था कि महज आधा किलोमीटर की दूरीवाले इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं तथा सड़क से नालियों के ऊपर रहने के कारण नालियों का पानी पूरी सड़क पर ही फैला रहता है, जिससे उक्त रोड में पैदल चलना भी दूभर हो गया है तथा हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना था कि इस मामले में नप कार्यालय को कई बार सूचित भी किया जा चुका है

फिर भी स्थिति ज्यों-कि-त्यों बनी हुई है. मालूम हो कि बिहिया-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पूर्वी रेल क्राॅसिंग पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसको लेकर डाकबंगला चौक व फिनगी-जमुआ के रास्ते डायवर्सन सड़क बनायी गयी है, जिससे रोजाना सैकड़ों गाड़ियों का आवागमन होता है.अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया तब जाकर आवागमन बहाल हो सका. सड़क जाम के कारण लगभग तीन घंटों तक अफरा-तफरी मची रही.

बड़े वाहनों की रोक के लिए होगा उपाय
मामले की जानकारी पाकर सीओ मनोज कुमार व नप कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता जाम स्थल पर पहुंचे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सड़क बनवाना नप कार्यालय के लिए संभव नहीं है. कहा कि सड़क को बनवाने के लिए उच्चाधिकारियों को लिख गया है तथा इस मामले को पुनः वे अधिकारियों को भेज रहे हैं. साथ ही उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोकने के लिए उपाय किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें