आरा : नगर थाना क्षेत्र के गांगी विजय नगर के समीप शनिवार को ऑटो व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की गयी, जो नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव निवासी पीडीएस दुकानदार बृज बिहारी प्रसाद का पुत्र है. घटना को अंजाम देने के बाद ऑटो सवार भाग निकला.
वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मृतक प्रशांत कुमार घर से बाजार जाने के लिए बाइक से निकला था. इसी बीच नगर थाना क्षेत्र के गांगी के समीप जैसे ही पहुंचा वैसे ही पहले ऑटो व बस की टक्कर हुई, जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. घटना की खबर सुनकर मृतक के पिता व मां दौड़े- दौड़े सदर अस्पताल पहुंच गये. बेटे का शव देखकर दोनों फूट- फूट कर रोने लगे. . घटना की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन करने लगी.