23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कटकर सीआरपीएफ के हवलदार की मौत

असम के तिनसुकिया में तैनात थे हवलदार ट्रेन में चढ़ने के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को डाउन ब्रह्मपुत्रा मेल से कटकर सीआरपीएफ के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रेन में चढ़ने के क्रम में हादसा हुआ. घटना के बाद रेलवे […]

असम के तिनसुकिया में तैनात थे हवलदार

ट्रेन में चढ़ने के दौरान आरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

आरा : दानापुर रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को डाउन ब्रह्मपुत्रा मेल से कटकर सीआरपीएफ के एक हवलदार की दर्दनाक मौत हो गयी. ट्रेन में चढ़ने के क्रम में हादसा हुआ.

घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी थी. जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी सीआरपीएफ हवलदार ब्रजभूषण प्रसाद स्व शिवशंकर सिंह के पुत्र हैं. मृत हवलदार असम के तिनसुकिया में पोस्टेड थे. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ हवलदार ब्रजभूषण प्रसाद दीपावली व छठ के मौके पर अपने घर आये हुए थे.

रविवार को असम के तिनसुकिया में अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आरा स्टेशन गये थे. इसी क्रम में चलती ट्रेन में चढ़ने के क्रम में ट्रेन से गिर गये और उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना मौके पर पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया, चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गयी. परिजन से लेकर आसपास के लोग सदर अस्पताल पहुंच गये.

दीपावली व छठ मनाने घर आया था जवान : 17 अक्तूबर को हवलदार अपने घर पर्व मनाने आये थे. दीपावली और छठपूजा बड़े हर्षोल्लास के साथ अपने परिवार के साथ मनाया. 12 नवंबर को छुट्टी समाप्त होने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गये.

इस घटना से पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

कोइलवर सीआरपीएफ के पहुंचे अधिकारी: तिनसुकिया में तैनात सीआरपीएफ हवलदार के मौत की सूचना मिलते ही कोइलवर सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और हवलदार के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा सीआरपीएफ आपके साथ खड़ा है. इस दौरान अधिकारियों ने श्रद्धांजलि भी दी. कोइलवर से आये सीआरपीएफ के अधिकारी व नवादा थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने भी जवान को सलामी दी.

बच्चे को ऑफिसर बनाने का सपना रह गया अधूरा : सीआरपीएफ हवलदार ब्रज भूषण प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र निखिल है. छुट्टी के दिनों में पिता के साथ छुट्टियां बीता कर बड़ी खुशी महसूस कर रहा था. जवान अपने बेटे को पढ़ा लिखाकर ऑफिसर बनाना चाहता था, लेकिन उसका सपना उसकी मौत के साथ दफन हो गया. अब सारी जिम्मेदारी ब्रजभूषण की पत्नी पूनम देवी के कंधे पर है.

पत्नी को मार गया काठ, तो बूढ़ी मां बेटे की मौत के बाद हो गयी बेहोश : दीपावली व छठ पूजा अपने पूरे परिवार के साथ मनाने के बाद सीआरपीएफ का हवलदार अपने ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो गया. रविवार को ट्रेन हादसे में मौत के बाद पत्नी पूनम देवी को काठ मार गया.

वहीं बूढ़ी मां बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश होकर गिर पड़ी. पति की मौत के बाद एक बेटा ही सहारा बचा हुआ था, वह भी साथ छोड़कर चला गया. घटना के बाद आस- पास की महिला मौलाबाग स्थित घर पर पहुंच कर पत्नी और मां को समझा बुझा रही थी, लेकिन बूढ़ी मां बार- बार एक ही रट लगायी हुई थी. मेरा बेटा कहा चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें