Advertisement
धनतेरस आज, सज गयीं दुकानें
आरा : हिंदुओं के प्रसिद्ध पर्व-त्योहारों में शुमार धनतेरस मंगलवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर नगर सहित पूरे जिले में दुकानें सजायी गयी हैं. हर तरफ सड़क पर भी दुकानों की भरमार है. इसे लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. सभी दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करते दिख रहे हैं. इस […]
आरा : हिंदुओं के प्रसिद्ध पर्व-त्योहारों में शुमार धनतेरस मंगलवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर नगर सहित पूरे जिले में दुकानें सजायी गयी हैं.
हर तरफ सड़क पर भी दुकानों की भरमार है. इसे लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. सभी दुकानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करते दिख रहे हैं. इस कारण नगर में चहल-पहल बढ़ गयी है. हर तरफ खुशी का माहौल देखा जा रहा है. बर्तन की दुकानें, गहनों की दुकानें, फुल-पत्ती की दुकानें काफी संख्या में आकर्षक ढंग से सजायी गयी हैं. हिंदू मतावलंबियों द्वारा मान्यता के अनुसार धनतेरस को किसी तरह का बर्तन, सिक्का सहित झाड़ू आदि खरीदना जरूरी समझा जाता है. लोगों की मान्यता है कि मां लक्ष्मी इससे खुश होती हैं.
आकर्षक ढंग से सजायी गयी हैं बर्तन व गहनों की दुकानें : नगर में बर्तन व गहनों की दुकानें आकर्षक ढंग से सजायी गयी हैं. सामान्य दिन की अपेक्षा दुकानों में सामान भी काफी संख्या में रखे गये हैं. वहीं विक्रेताओं की संख्या में भी ग्राहकों की संख्या को देखते हुए बढ़ा दी गयी है. हालात यह है कि ग्राहकों की अधिक संख्या होने के कारण खरीदारी में काफी समय लग रहा है.
बाजार का चप्पा-चप्पा भीड़ से भरा हुआ है.
भीड़ से यातायात व्यवस्था चरमरायी
धनतेरस के कारण नगर के मुख्य बाजारों में भीड़ इस कदर बढ़ी है कि यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. मुख्य बाजारों में वाहनों की बात कौन कहे, पैदल यात्रियों के लिए चलना मुश्किल हो रहा है. हर तरफ खरीदारों की लंबी कतार व भीड़ दिखायी दे रही है. यातायात व्यवस्था को ठीक करने में पुलिस को नाकों चने चबाने पड़ रहे हैं.
क्या है मान्यता
सनातन परंपरा के अनुसार लोगों की मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करने से मां लक्ष्मी खुश होती है तथा आर्थिक स्थिति ठीक रहती है. वहीं बर्तन की खरीदारी से घर में बर्तन की कमी पूरी हो जाती है. इसे लेकर लोग कोई-न- कोई बर्तन, सिक्का, गहना तथा झाड़ू आदि की खरीदारी अवश्य करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement