Advertisement
दो गांवों में ढाई दर्जन बीमार
जगदीशपुर के टिकठी गांव में डायरिया से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पवना के काकन डिहरा के नौ लोगों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती आरा/जगदीशपुर : भोजपुर में डायरिया का कहर बरप गया है. तीन गांवों में ढाई दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आने से बीमार हो गये है. […]
जगदीशपुर के टिकठी गांव में डायरिया से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार
पवना के काकन डिहरा के नौ लोगों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
आरा/जगदीशपुर : भोजपुर में डायरिया का कहर बरप गया है. तीन गांवों में ढाई दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आने से बीमार हो गये है. जगदीशपुर के टिकठी गांव में डायरिया से दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गये. वही पवना के काकन डिहरा के नौ लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के टिकठी गांव में डायरिया के प्रकोप से बीमार लोगों का इलाज जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल के अलावे आरा सदर अस्पताल एवं निजी अस्पतालों मे कराया जा रहा है.
बीमार लोगों में धुरपतो कुंवर, लीलावती देवी, रितेश कुमार, जवाहर राम, बीरेंद्र पंडित, सुरेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल हैं. घटना की खबर पाकर जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से मेडिकल टीम ने टिकठी गांव पहुंचकर जायजा लिया.
काकन डिहरा में बीमार नौ लोग एक ही परिवार के सदस्य : वहीं दूसरी तरफ पवना थाना क्षेत्र के काकनडिहरा गांव में डायरिया के कहर से एक ही परिवार के नौ लोग बीमार हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बीमार ब्रह्मेश्व मिश्रा, निर्मला देवी, तिलसुंदरा देवी, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति पाठक, अंकिता मिश्रा, प्रशांत मिश्रा एवं अंजला देवी बतायी जाती है. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गांव में गंदगी व जलजमाव से हो रही समस्या : भाकपा माले नेता बिशुन ठाकुर ने बताया कि टिकठी गांव में गंदगी एवं नाली के पानी की निकासी को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सड़क जाम, अनशन एवं धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है.
प्रशासन ने इस समस्या का शीघ्र समाधान करने का कई बार आश्वासन भी दिया था लेकिन समस्या यथावत है. इसका खामियाजा गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि गंदगी होने के कारण लोग डायरिया का शिकार हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement