28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के आदेश के विरोध में उतरी पूजा समिति

आरा : जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के विरोध में शहर के पूजा समिति के कार्यकर्ता उतर गये हैं. 30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के प्रशासन के आदेश पर पूजा समितियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. पूजा समितियों ने प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेश पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए डीएम को एक […]

आरा : जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के विरोध में शहर के पूजा समिति के कार्यकर्ता उतर गये हैं. 30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के प्रशासन के आदेश पर पूजा समितियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. पूजा समितियों ने प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेश पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.

पूजा समितियों ने डीएम को आवेदन सौंपकर दो अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. डीएम को सौंपे गये ज्ञापन में पूजा समिति के अध्यक्षों ने कहा है कि 13 सितंबर को डीएम के निर्देश पर एसडीओ द्वारा शांति समिति की बैठक की गयी थी, जिसमें एसडीओ के द्वारा निर्देश दिया गया था कि 30 सितंबर को मूर्ति का विसर्जन हर हाल में कर देना होगा. कई समिति के अध्यक्षों ने सदर एसडीओ के आदेश पर विरोध जताते हुए डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 30 की जगह दो अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन की अनुमति प्रदान करने की गुहार लगायी है.

डीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में नौरंग कला मंदिर सिडिंकेट के अध्यक्ष कमल किशोर पाठक, प्रगति नवयुवक संघ के अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव राहुल कुमार, श्री किशोर पूजा समिति बड़ी चौक के अध्यक्ष भरत प्रसाद चौरसिया, बड़ी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष शेष कुमार, रमगढ़िया के अध्यक्ष राज गौरव उर्फ टाइगर सहित दर्जन भर समिति के सदस्य शामिल थे.

30 को प्रतिमा विसर्जन से पूजा समिति के अध्यक्षों ने खड़े किये हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें