कोइलवर : रविवार की देर रात कोइलवर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत, कोइलवर के वार्ड नं पांच निवासी मो सुहैल के घर चोरों ने दो मोबाइल फोन व एक हजार रुपये चोरी कर ऑटो से फरार हो गये. चोर जाते-जाते घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर गये. हो-हल्ला होने के बाद पड़ोसियों ने बाहर से बंद दरवाजा खोला. चोरी की घटना की सूचना कोइलवर थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी को दी.
इधर गश्ती दल ने कुल्हड़िया गांव में सीताराम सिंह के घर का दरवाजा तोड़ते तीन चोरों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. साथ ही पुलिस ने चोरी का एक ऑटो, एक साइकिल व लोहे का रॉड बरामद किया. पकड़े गये दो चोर कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के मृत्युंजय कुमार पांडेय, राकेश कुमार व तीसरा दिलशाद खान मुफस्सिल थाने के पैठानपुर का रहनेवाला बताया जाता है. जबकि तीन और चोर पुलिस की गाड़ी देख पहले ही फरार हो गये थे. पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर फरार तीनों चोर को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष पंकज सैनी ने बताया कि दिलशाद ने कबूल किया है कि इसी वर्ष 28 मई को कुल्हड़िया गांव में पप्पू कुमार के घर चार लाख रुपये के गहने चोरी हुए थे, जिसमे दिलशाद का हाथ था और कुल्हड़िया के रहनेवाले दोनों चोर साथ में थे. ग्रुप में छह सदस्य है जो एक साथ चोरी करने चोरी के ऑटो से जाते थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन और चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.