एक टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य
Advertisement
आज सुबह आठ बजे से होगी मतगणना
एक टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य इवीएम की सुरक्षा के लिए चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी आरा : नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के रविवार को संपन्न हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना का कार्य एक टेबल पर चलेगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक […]
इवीएम की सुरक्षा के लिए चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी
सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी
आरा : नगर निगम के वार्ड नंबर 18 के रविवार को संपन्न हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना का कार्य एक टेबल पर चलेगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, नवादा में मतगणना केंद्र बनाया गया है.
केंद्र पर इवीएम की सुरक्षा के लिए चौक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. मतगणना कार्य में चार मतदानकर्मियों को लगाया गया है. तीन इवीएम में प्रत्याशियों के भाग्य कैद हैं. आरा नगर निगम चुनाव के दौरान 21 मई को होनेवाले चुनाव में वार्ड नंबर 18 की प्रत्याशी भागमानो देवी की चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही मृत्यु हो जाने से मतदान स्थगित कर दिया गया था. मंगलवार को जिला पशुपालन कार्यालय में बनाये गये तीन मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न कराया गया.
सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतगणना कार्य : वार्ड नंबर 18 के लिए रविवार को हुए मतदान का मतगणना कार्य मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू होगा. इस दौरान मतगणना के लिए बनाये गये एक टेबल पर मतगणना कार्य किया जायेगा. जिसे चार मतदानकर्मियों द्वारा संपन्न किया जायेगा.
मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी : मंगलवार को होनेवाली मतगणना को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. दंडाधिकारी के नेतृत्व में सोमवार से ही सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. इस दौरान मतगणना केंद्र पर किसी के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.
मंगलवार को तय होगा कौन होगा विजेता : चुनाव मैदान में कुल पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. मंगलवार को होनेवाली मतगणना के बाद तय हो जायेगा कि कौन प्रत्याशी विजेता होगा. इसे लेकर वार्ड नं 18 के मतदाताओं के बीच भी काफी उत्सुकता का माहौल है. मतदाता इंतजार कर रहे हैं कि कौन उनका वार्ड पार्षद होगा.
कुल 2944 मतदाताओं ने किया था मतदान : रविवार को हुए मतदान के दौरान कुल 2944 मतदाताओं ने मतदान किया था. इसमें 1243 पुरुष मतदाता तथा 1701 महिला मतदाता शामिल हैं. इस दौरान 39.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement