व्यवसायी हत्याकांड में नामजद हैं सभी
Advertisement
दानिश को आज रिमांड पर लेगी पुलिस
व्यवसायी हत्याकांड में नामजद हैं सभी आज रिमांड पर लेगी पुलिस आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड में हम नेता दानिश रिजवान, इंद्रभान सिंह, चांद मियां, जमाल अशरफ तथा शाहिद अली को रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को कोर्ट से आदेश मिल गया है. पुलिस शुक्रवार को पांचों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. नगर […]
आज रिमांड पर लेगी पुलिस
आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड में हम नेता दानिश रिजवान, इंद्रभान सिंह, चांद मियां, जमाल अशरफ तथा शाहिद अली को रिमांड पर लेने के लिए गुरुवार को कोर्ट से आदेश मिल गया है. पुलिस शुक्रवार को पांचों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसकी मंजूरी मिल गयी है. पुलिस इस मामले में 72 घंटे के लिए अर्जी दी है. बता दें कि पुलिस पांचों को रिमांड पर लेकर क्रॉस वेरिफिकेशन करेगी. गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह के हत्याकांड में पांचों लोग नामजद हैं. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान हम नेता दानिश रिजवान तथा इंद्रभान सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था.
इस मामले में दानिश रिजवान के भाई जमाल अशरफ तथा शाहिद अली को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चांद मिया का भाई नइम पुलिस पहुंच से दूर है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि दो जुलाई को गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement