इलाज के लिए चीफ मेडिकल अफसर की रिपोर्ट का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
Advertisement
एक कार्ड से पूरे देश में होगा इलाज
इलाज के लिए चीफ मेडिकल अफसर की रिपोर्ट का नहीं करना पड़ेगा इंतजार देश के सभी रेलकर्मियों को जारी किया जा रहा कार्ड, मुफ्त में होगा इलाज आरा : अब एक कार्ड पर देश के किसी भी कोने में रेलकर्मी मुफ्त में इलाज करा सकते हैं. भारतीय रेलवे ने देश के करीब ढाई सौ बड़े […]
देश के सभी रेलकर्मियों को जारी किया जा रहा कार्ड, मुफ्त में होगा इलाज
आरा : अब एक कार्ड पर देश के किसी भी कोने में रेलकर्मी मुफ्त में इलाज करा सकते हैं. भारतीय रेलवे ने देश के करीब ढाई सौ बड़े अस्पतालों के साथ करार किया है. इन सभी अस्पतालों में रिटायर या कार्यरत रेलकर्मी किसी भी बड़े-से- बड़े रोग का इलाज करा सकते हैं. इस योजना को रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लागू कर दिया है. वर्तमान में रेलकर्मी अगर बीमार होते हैं, तो उन्हें नजदीकी रेल अस्पताल में इलाज के लिए भरती किया जाता है. गंभीर बीमारी होने पर मुंबई रेफर किया जाता है. दूसरे हॉस्पिटल में इलाज कराने से पहले जोन के चीफ मेडिकल अफसर (सीएमडी) को भेजा जाता है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने से बाद रोगी का इलाज होता है,
लेकिन इस सुविधा के शुरू होने से रेलकर्मियों को कागजी प्रक्रिया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रेलवे अस्पताल से रेफर होने के बाद नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज करा सकते हैं.
38 लाख रेलकर्मियों को होगा फायदा : रेलवे ने देश के करीब ढाई सौ बड़े प्राइवेट अस्पतालों के साथ करार किया है. इन अस्पतालों में कैशलेस व्यवस्था के तहत इलाज की सुविधा होगी. प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान सर्वर के माध्यम से रेलवे के डाॅक्टर भी मरीज पर नजर रख सकते हैं. पारस हॉस्पिटल, रुबन हॉस्पिटल सहित अन्य अस्पतालों में बिना कैश के रेलकर्मी व उनके परिवार का इलाज होगा. रेलवे इन इलाज पर आनेवाले खर्च को वहन करेगा. पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन, बक्सर शाखा के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि हाल के दिनों में रेलवे ने कर्मचारी हित के लिए कई काम किये हैं. इस सुविधा के लागू होने करीब 38 लाख रेलकर्मियों को फायदा होगा.
आधार कार्ड से किया जा रहा लिंक : रेलवे अपने कर्मचारियों को अब आधार कार्ड से जोड़ रहा है, ताकि ऑनलाइन उसकी सारी जानकारियां मिल सकें. आधार कार्ड से जुड़ने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल को भी सारी सूचनाएं मिल जायेंगी.
देश में फिलहाल करीब 25 लाख रेलवे कर्मचारी कार्य कर रहे हैं. वहीं 13 लाख के करीब रिटायर हो चुके हैं. इन सभी कर्मियों को इसका फायदा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement