Advertisement
शहर में बनेंगी 10 पार्किंग, जाम से मिलेगी निजात
आरा : स्वच्छ, व्यवस्थित व सुंदर आरा के लिए नगर निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है. स्मार्ट सिटी योजना के मानक के अनुसार नगर को सुविधा संपन्न बनाने के लिए पार्किंग व वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे नगर में आये दिन होनेवाले सड़क जाम से भी […]
आरा : स्वच्छ, व्यवस्थित व सुंदर आरा के लिए नगर निगम ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है. स्मार्ट सिटी योजना के मानक के अनुसार नगर को सुविधा संपन्न बनाने के लिए पार्किंग व वेंडिंग जोन निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इससे नगर में आये दिन होनेवाले सड़क जाम से भी निजात पाने में सुविधा होगी. स्वच्छता नगर को स्मार्ट बनाने के लिए सबसे प्रमुख कारकों में से एक है.
वेंडिंग जोन बनने से सड़कों पर जगह-जगह फुटकर विक्रेताओं के कारण होनेवाली गंदगी तथा सड़क जाम नहीं हो पायेगी. वहीं पार्किंग से भी नगर को व्यवस्थित बनाने में सुविधा होगी. विगत नौ वर्षों से निगम का दर्जा पाने के बाद भी आरा कई तरह की मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा था. नगर में वाहन पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं थी. इससे वाहनचालकों को खासा परेशान होना पड़ता था. वर्ष 2016 में नगर को प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी योजना में शामिल होने के बाद भी सुविधाएं नदारद ही थीं. पर निगम के इस कदम से नगर स्मार्ट सिटी योजना की दिशा में चलने को तैयार है. निगम द्वारा पकड़ी चौक में दो स्थानों पर स्थल का चयन कर लिया गया है, ताकि वाहन पार्किंग व वेंडिंग जोन स्थापित किया जा सके.
फुटकर विक्रेताओं को भी सुविधा
वेंडिंग जोन के निर्माण से नगर के फुटकर विक्रेताओं को सुविधा होगी. अब तक फुटकर विक्रेता अव्यवस्थित ढंग से सड़कों के किनारे अपना व्यवसाय कर रहे थे. इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी. वहीं पुलिस विभाग का भी कोपभाजन बनना पड़ता था. अब वेंडिंग जोन बन जाने से उनका व्यवसाय भी व्यवस्थित होगा. वहीं नगरवासियों को भी एक जगह खरीदारी करने में सुविधा होगी.
पार्किंग निर्माण की शुरू की गयी है प्रक्रिया : नगर में अब तक पार्किंग की व्यवस्था नहीं थी. इससे वाहनचालकों को अपनी गाड़ी पार्क करने में काफी समस्या होती थी. यत्र-तत्र गाड़ी पार्क करने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे पैदल यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ती थी. वहीं नगर की व्यवस्था अव्यवस्थित हो जाती थी. अब पार्किंग निर्माण से नगर व्यवस्थित दिखने लगेगा.
10 स्थानों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था : नगर के 10 स्थानों का चयन पार्किंग निर्माण तथा वेंडिंग जोन के लिए किया गया है. जहां वेंडिंग जोन का निर्माण होगा. वहीं पार्किंग का भी निर्माण होगा, ताकि सभी को सुविधा हो सके. पार्किंग के पास ही वेंडिंग जोन होने से नगरवासियों को मार्केंटिंग करने में काफी सुविधा होगी. वहीं नगर के व्यस्ततम सड़कों व बाजारों में भी भीड़ से निजात मिलेगी. नगर के पकड़ी चौक, बाजार समिति मेन रोड, स्टेशन के पास, गांगी सहित 10 जगहों पर वेंडिंग जोन तथा पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी.
छह लाख की लागत से बनेगा वेंडिंग जोन : नगर में बननेवाले एक वेंडिंग जोन पर छह लाख की राशि खर्च की जायेगी. इसका प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. वहीं निविदा के लिए तैयारी की जा रही है.
10 वेंडिंग जोन के लिए 60 लाख की अधिक की राशि खर्च की जायेगी, ताकि नगर को सुंदर, स्वच्छ व व्यवस्थित बनाया जा सके. इसके साथ ही निगम ने नगर को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं शुरू करने का निर्णय ले लिया है ताकि स्मार्ट सिटी के मानक पर नगर को निखारा जा सके.
जाम से निजात पाने में मिलेगी सुविधा : वेंडिंग जोन व पार्किंग के निर्माण से जाम से भी निजात पाने में सुविधा मिलेगी. नगर की जनसंख्या बढ़ जाने तथा वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण नगर में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है. इससे नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. पर वेंडिंग जोन तथा पार्किंग स्थल बन जाने से जाम को कम करने में सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement