योजना . निगम बोर्ड की पहली बैठक में शहर के विकास का खींचा गया खाका
Advertisement
क्लीन आरा-ग्रीन आरा के लिए तेज होगा काम
योजना . निगम बोर्ड की पहली बैठक में शहर के विकास का खींचा गया खाका अब नहीं लगेगा चुंगी, सफाई में नगर होगा अव्वल आरा : नगर निगम चुनाव के बाद निगम बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों ने नगर के विकास के लिए कई कार्यक्रम तय किये. इस अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे से […]
अब नहीं लगेगा चुंगी, सफाई में नगर होगा अव्वल
आरा : नगर निगम चुनाव के बाद निगम बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों ने नगर के विकास के लिए कई कार्यक्रम तय किये. इस अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे से परिचय किया तथा सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी. बैठक में नगर के विकास को लेकर खाका खींचा गया तथा कई योजनाएं बनायी गयीं. मेयर प्रियम ने सदस्यों से विकास के लिए सुझाव मांगे. वहीं सभी सदस्यों ने एकजुटता से नगर के विकास की बात कही. बैठक में तय किया गया कि आये दिन चुंगी को लेकर लोगों को परेशान करने की खबरें अखबारों में आती है, पर निगम लोगों की सुविधा के लिए कार्य करता है. चुंगी से होनेवाली लोगों की परेशानियों को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया कि निगम क्षेत्र में अब चुंगी की वसूली नहीं की जायेगी.
सफाई के लिए मिलेंगे अतिरिक्त पांच मजदूर, चमकेंगे वार्ड : बोर्ड की पहली बैठक में नगर की सफाई को लेकर काफी चर्चा हुई. इस अवसर पर सदस्यों ने कहा कि वार्डों की सफाई के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर नहीं मिलते हैं. इससे वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाती है. सफाई व्यवस्था को स्तरीय बनाने के लिए अधिक मजदूर की जरूरत होती है. इसके बाद बोर्ड द्वारा तय किया गया कि सभी वार्डों में नियमित मजदूरों के अलावे पांच अतिरिक्त मजदूर दिये जायेंगे. इससे वार्ड की सफाई ठीक ढंग से हो पायेगी. बोर्ड ने वार्डों को पूरी तरह से चमकाने का निर्णय लिया, ताकि नगर को स्मार्ट सिटी की योजना के अनुसार स्वच्छता के स्तर तक पहुंचाया जाये.
पौधारोपण का चलेगा कार्यक्रम : क्लीन आरा, ग्रीन आरा नारे को चरितार्थ करने के लिए नगर में पौधारोपण का कार्यक्रम तेजी से चलाया जायेगा. इस अवसर पर मेयर ने वार्ड पार्षदों से कहा कि वार्ड में जितने भी सरकारी जमीन है. उसे चिह्नित कर उसमें पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाये, ताकि पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सके. इसे लेकर हर वार्ड में वन विभाग के सहयोग से हजारों की संख्या में पौधारोपण किया जायेगा.
पार्किंग की होगी उत्तम व्यवस्था : नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से नगरवासियों को काफी परेशानी होती है. वाहनों के ठहराव को लेकर समस्या होती है. इसे देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया गया कि नगर के एक दर्जन स्थलों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. वहीं जाम की स्थिति से निजात मिलने में सुविधा हो सके. सदस्यों ने निर्णय लिया कि सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग का निर्माण कराया जायेगा. इस अवसर पर डिप्टी मेयर मालती देवी, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement