गुमटी बंद होने से प्रतिदिन लगता है जाम, लोग हो जाते है बेहाल
आरा पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से शहर की बड़ी आबादी का आवागमन होता है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन व पैदल चलने वाले इस क्रॉसिंग का उपयोग करते है. क्रॉसिंग का फाटक गिरते ही वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाती है. गुमटी बंद होते ही जाम लग जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है. इससे लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ती है.
बता दें कि पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से पूरा शहर दो भागों में बंटा हुआ है. दोनों ओर बड़ी आबादी रहती है. किसी भी काम के लिए के लोगों को क्रॉसिंग पार कर ही जाना पड़ता है. इसके अलावा क्रॉसिंग से होकर रोजाना हजारों छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता है. पटना-सासाराम स्टेट हाइवे सहित कई मार्गों पर चलनेवाले वाहन भी पूर्वी गुमटी से होकर जाते हैं. ऐसे में गुमटी का फाटक बंद होते ही लोगों की आवाजाही थम जाती है. इधर, रेलवे की लापरवाही के कारण अक्सर गुमटी का फाटक घंटों बंद हो जाता है. ऐसे में लोगों को क्रॉसिंग की दूसरी ओर जाने के लिए काफी देर तेक इंतजार करना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व नौकरी करने वाले लोगों को होती है. उन्हें या तो रास्ता बदलकर जाना पड़ता है या फिर जाम में घंटों फंसे रहने को विवश होना पड़ता है. जाम में फंसे लोगों का कहना होता है कि केबिन मैन द्वारा रेलवे के नियमों की अनदेखी कर क्रॉसिंग को बंद रखा जाता है. गोढ़ना रोड के रहने वाले विमलेश कुमार की माने तो कभी-कभी तो आधा दर्जन गाड़ियों को पार कराने के बाद ही फाटक उठाया जाता है. इससे भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
फाटक गिरने पर पर जान जोखिम में डाल क्रॉसिंग पार करते हैं लोग : पूर्वी गुमटी का फाटक गिरने की स्थिति में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. चिलचिलाती धूप हो या झमाझम बारिश, लोगों के पास इंतजार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. हालांकि क्रॉसिंग बंद रहने की स्थिति में कुछ लोग जान जोखिम में डालकर फाटक के नीचे से बाइक व साइकिल पार करते हैं.
ऐसे में अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है. मंगलवार की रात भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. हुआ यह कि रात करीब ग्यारह बजे मालगाड़ी के इंजन को पार कराने के लिए करीब एक घंटे तक क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया. ऐसे में कुछ लोग तो रास्ता बदलकर चले गए, पर काफी संख्या में लोग फाटक के नीचे से बाइक पार करते देखे गए. लोगों की माने तो इस तरह का नजारा हमेशा देखने को मिलता है.
क्रॉसिंग बंद रहने से लगता है महाजाम : जाम की समस्या से जूझ रहे शहर के लिए पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग कोढ़ में खाज का काम करता है. रेलवे का फाटक गिरते ही क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाती है. इससे शहर में अक्सर जाम लग जाता है. बता दें कि इस क्रॉसिंग से होकर हजारों वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में दस मिनट भी गुमटी बंद होने से वाहनों की लाइन लग जाती है. जाम से बचने के लिए बड़े से छोटे वाहन स्टेशन रोड से होकर निकलने लगते हैं. नतीजा होता है कि चारों ओर जाम लग जाता है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने सीधे तौर पर रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं. लोगों की माने तो नियमों की अनदेखी कर केबिन मैन द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार क्रॉसिंग को बंद व खोला जाता है.
ओवरब्रिज बनने के बाद ही मिलेगी निजात : बनने के बाद ही इस समस्या से निजात से मिल सकती है. ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. अब ओवरब्रिज का निर्माण पूरा होने के बाद लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि इसमें अभी साल भर से अधिक का समय लगने की संभावना है.