आरा : नवादा थाना क्षेत्र के श्री टोला गांव में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में फायरिंग की घटना के बाद गोली लगने से एक 15 वर्षीय युवती जख्मी हो गयी थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को धर दबोचा था. इसी मामले में युवती के पिता के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने मौके से नामजद आरोपितों में से एक को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गया आरोपित नगर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी राम दुलार पासवान बताया जाता है.
इस मामले में तीन अन्य विनय पासवान, राम प्रताप पासवान तथा राजू पासावन को आरोपित किया गया है. तीनों की गिरफ्तारी को लेकर नवादा थाना पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दे कि श्री टोला गांव में रविवार की शाम अशोक पासवान के घर बरात आयी हुई थी, उसी क्रम में बराती पक्ष के लोग फायरिंग कर रहे थे.