22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बच्चों की मां ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

विक्रमपुर वार्ड नौ में मंगलवार की शाम साजन कुमार यादव की पत्नी ब्यूटी कुमारी (25) ने अपने घर में फंदे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली

बिहपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर वार्ड नौ में मंगलवार की शाम के करीब चार बजे साजन कुमार यादव की पत्नी ब्यूटी कुमारी (25) ने अपने घर में फंदे के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आसपास के ग्रामीणों ने बिहपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ सोनवर्षा घटनास्थल पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शव को फंदे से उतार लिया गया था. मौके से पति साजन यादव और ससुर अरविंद यादव फरार थे. जानकारी के अनुसार मृतका के पति साजन यादव और ससुर अरविंद यादव मोडसंडा बहियार में रह कर खेतीबाड़ी करते है. आसपास के लोगों का कहना है कि अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी मोटी बात पर घर में विवाद होते रहता था. हालांकि ब्यूटी ने आत्महत्या की या कुछ और बात है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. कोई स्पष्ट कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मृतका को एक पुत्र आशीष ढाई वर्ष और एक वर्षीया पुत्री नैना है. मृतका का मायके खगड़िया जिले के भरतखंड गांव है. साजन चार भाइयों में सबसे बड़ा है. साजन यादव, रोहित यादव, निलेश यादव, छोटू यादव सभी भाई अलग रहते हैं. मृतका ब्यूटी की छोटी बहन की शादी साजन के छोटे भाई छोटू यादव से हुई थी. मृतका के घर से मां-पिता, भाई सहित कई लोग पहुंचे. बिहपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से कुछ पता नहीं चल पाया है. घर के लोग फरार हैं. मृतका के परिजनों का आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. फरार परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें