36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अक्षय हत्याकांड का मुख्य आरोपित इनामी टॉप 10 अपराधी शनिचर मंडल गिरफ्तार

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के मीराचक में पिछले वर्ष 09 मार्च को हुए अक्षय हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मीराचक निवासी शनिचर मंडल उर्फ प्रेम मंडल उर्फ हरवा मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

– पुलिस ने शनिचर पर घोषित किया था 25 हजार रुपये का इनाम – हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था शनिचर भागलपुर. औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना के मीराचक में पिछले वर्ष 09 मार्च को हुए अक्षय हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मीराचक निवासी शनिचर मंडल उर्फ प्रेम मंडल उर्फ हरवा मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भागलपुर जिला पुलिस के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची शनिचर मंडल का भी नाम है. पुलिस ने शनिचर पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. एसएसपी आनंद कुमार ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिटी एसपी राज की निगरानी में टीम का गठन किया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दिनों चोरी छिपे शनिचर अपने घर आता है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. मीराचक में उसे उसके घर के पास से ही गिरफ्तार किया गया. पिछले वर्ष 9 मार्च को स्व मुन्ना मंडल के पुत्र अक्षय मंडल की जबरदस्त पिटाई कर हत्या कर दी गयी थी. इसमें मृतक की मां रंजू देवी ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मृतक की मां ने पुलिस को घटना का कारण देसी शराब का कारोबार बताया था. आरोप था कि शनिचर और अन्य लोग मिल कर देसी शराब बेचने का धंधा करता था. बराबर पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर रही थी. शनिचर और अन्य आरोपियों को लगता था कि अक्षय ही पुलिस का मुखबिर है. एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि शनिचर की गिरफ्तारी पुलिस की उपलब्धि है. मालूम हो कि शनिचर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. छापेमारी दल में डीआइयू टीम के रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, मुरलीधर साह, सुशील राज, एजाज रिजवी, कन्हैया कुमार, सिपाही बच्चन राम, अभिमन्यु कुमार सिंह, विक्की कुमार, गुलशन कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार, कमलेश कुमार, शत्रुघन कुमार शामिल थे. पुलिस से बचता रहा था शनिचर 10 मई 2019 में शंभु रावत अपने मालवाहक वाहन से बालू अनलोड कर घर जा रहा था. इसी क्रम में रानी तालाब के पास शनिचर के गिरोह के सदस्यों ने उसका रास्ता रोक लिया और 17 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिया. उसी वक्त मौके पर औद्योगिक थाने का गश्ती वाहन पहुंच गया. मौके से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन पुलिस से बच कर शनिचर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तीनों अपराधियों की निशानदेही पर उस वक्त शनिचर की घटना में संलिप्तता उजागर हुई थी. 06 नवंबर 2021 को मीराचक की एक महिला की शनिचर और अन्य ने मिल कर जबरदस्त पिटाई कर दी थी. जबकि 26 नवंबर 2021 को शनिचर पर रात के समय एक महिला का उसके पति के सामने ही बदनीयत से हाथ पकड़ने का आरोप लगा. मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी थी. महिला के पति ने कहा है कि जब उसने शनिचर के हरकतों का विरोध किया तो उसका गला दबा कर हत्या का प्रयास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें