12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news फल दुकानदार ने रुपये ठगी करने का आरोप

तेतरी के फल के दुकानदारों ने रुपये ठगी करने का आरोप लगाया. तेतरी के सुकेश ठाकुर, रंजीत साह, विकास साह, पुजारी साह चमकलाल ठाकुर, मनोज साह ने नवगछिया थाना को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की

नवगछिया तेतरी के फल के दुकानदारों ने रुपये ठगी करने का आरोप लगाया. तेतरी के सुकेश ठाकुर, रंजीत साह, विकास साह, पुजारी साह चमकलाल ठाकुर, मनोज साह ने नवगछिया थाना को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया कि हम सभी का जीरोमाइल में फल की दुकान है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अभिमन्यू सिंह ने अपनी पत्नी प्रीति देवी के नाम से ह्यूमेन वेल फेयर क्रेडिट व श्रीप्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड शाखा नवगछिया जीरोमाइल में खोला. उसका ससुराल नवगछिया थाना के महदत्तपुर में हैं. साला नवीन कुमार सिंह इसमें सम्मिलित है. बीच-बीच में नवीन सिंह रुपये लेने आता था. अभिमन्यू सिंह ने तीन एजेंट तेतरी दीपक कुमार, जमुनिया के झंटू उर्फ जितेन्द्र दास, महदत्तपुर के नवीन कुमार को रखा. जो प्रत्येक दिन रुपये का वसूली करते थे. झंटू दास ने सुकेश ठाकुर से 1,63,000 रुपये, रंजीत साह 59,200 रुपये, विकास साह 63600 रुपये, पुजारी साह 90900 रुपये, चमकलाल ठाकुर 31,200 रुपये, मनोज साह 72,000 रुपये, शंभू साह 9500 रुपये कुल मिलाकर 4,89,400 रूपया जमा करवाया. हमलोग का जब मैचुरिटी पूरा हो गया, तो हम अपने एजेंट के पास 30 अगस्त को रुपये मांगने गये, तो बार-बार बहाना बनाता रहा. अब रुपये देने से इंकार कर रहा है. उल्टा झूठा केस में फसाने का धमकी देता है.

शाहकुंड के पहाड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने का भेजा प्रस्ताव

शाहकुंड के गिरिवरनाथ पहाड़ को पर्यटन के रूप मे विकसित करने के लिए अधिकारी प्रयासरत हैं. शाहकुंड पहाड़ के ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद शाहकुंड बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सामान्य शाखा से इस पहाड़ की रिपोर्ट की मांग की गयी थी. सामान्य शाखा से मांगी गयी रिपोर्ट जिला को भेजी गयी है. यह पहाड़ पर्यटन के रूप में विकसित हुआ, तो आकर्षण का केंद्र बन जायेगा. शाहकुंड का पहाड़ बड़े भूभाग मे फैला है अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नजरें सीधी हुई, तो यह पहाड़ पर्यटकों को लुभायेगा. इस पहाड़ के ऊंची चोटी पर अवस्थित आप रुपी बाबा गिरिवरनाथ का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र बना है. पर्यटन के रूप में विकसित होने पर पहाड़ का सौंदर्यीकरण होने से पहचान और बढ़ेगी. इस धरोहर पर आये दिन हो रही घटनाओं पर लगाम लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel