भागलपुर : शहर के आधे से अधिक एटीएम कई दिनों से खाली हैं. लोगों की परेशानी रोज बढ़ती जा रही है. महीने के पहले सप्ताह में तो एटीएम में और भीड़ बढ़ जाती है. लेकिन कई एटीएम में पैसे नहीं होने से लोगों को पैसे निकासी में काफी परेशानी हो रही है. बुधवार के तो आक्रोशित लोगों ने शहर के कुछ एटीएम में तोड़फोड़ भी की.
शहर के बरारी, तिलकामांझी, कचहरी, आदमपुर रोड सहित दक्षिणी क्षेत्र का कई एटीएम बेकार हो गया है. गुस्साये लोगों ने बुधवार को मिरजान मार्ग के स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम के शीशा वाले गेट को फोड़ दिया. इस क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. शहर में स्टेट बैंक मुख्य के ई-कार्नर का एटीएम से पैसे निकल रहे थे. लेकिन यहां लोगों की भीड़ लगी थी. वहीं उसके बगल के एटीएम का शटर गिरा हुआ था.