डॉ मेवालाल की अग्रिम जमानत अर्जी पर 20 जून को जबकि कुमार अनुज की अग्रिम जमानत अर्जी पर 12 जून को निगरानी कोर्ट में सुनवाई होनी है. अग्रिम जमानत मिली, तो ठीक नहीं तो दोनों के जेल जाने का खतरा उत्पन्न हो सकता है.
इन दोनों के अलावा बीएयू नियुक्ति घोटाले में 20 मई को एसआइटी द्वारा गिरफ्तार प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) आरबी वर्मा और सहायक निदेशक (नियुक्ति) अमित कुमार की बेल अर्जी पर तीन जून को सुनवाई होगी. डॉ मेवालाल केस में एसआइटी कोर्ट में केस डायरी सौंप चुकी है. बागबाड़ी घोटाले और बीएयू के दोनों अधिकारियों के मामले में एसआइटी जल्दी ही कोर्ट में केस डायरी सौंपने वाली है.