भागलपुर . छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल की राशि छात्रों के खाते में जल्द से जल्द जमा करवाएं. शत प्रतिशत राशि जमा होनी चाहिए. अगर बैंकों के द्वारा सहयोग नहीं दिया जा रहा है तो लिखकर दीजिए. मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जायेगी. डीइओ ने यह दिशा निर्देश जिले के सेकेंडरी स्कूल के हेड मास्टरों को दिया है. बैठक में शिक्षकों के द्वारा बैंकों के सहयोग नहीं करने के आरोप लगाये गये.
40 हेडमास्टर से स्पष्टीकरण : डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि बैठक 182 स्कूलों के हेडमास्टर को बुलाया गया था. 40 हेडमास्टर अनुपस्थित रहे उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. गैरहाजिर शिक्षकों का एक दिन का वेतन भी काटा जायेगा.
आधार कार्ड बनाने पहुंची एजेंसी : विद्यार्थियों का मुफ्त में आधार कार्ड बनाने के लिए पटना से चार सदस्यीय एजेंसी पहुंच गयी है. डीइओ ने हेडमास्टरों से सूची मांगी है कि कितने बच्चों का आधार कार्ड बना और कितने का नहीं. इसके बाद एजेंसी द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा.