17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से तय होगा हत्या या मौत

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के निकुंज चंद्र गांगुली की पत्नी सुमीता गांगुली (74) की मौत संदेहास्पद अवस्था में शनिवार की अलसुबह हो गयी. पति निकुंज गांगुली और बेटी मधुमिता बनर्जी ने बेटा निलाभ्र चंद्र गांगुली और उसकी पत्नी मुनमुन गांगुली पर साजिश के तहत मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. […]

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के निकुंज चंद्र गांगुली की पत्नी सुमीता गांगुली (74) की मौत संदेहास्पद अवस्था में शनिवार की अलसुबह हो गयी. पति निकुंज गांगुली और बेटी मधुमिता बनर्जी ने बेटा निलाभ्र चंद्र गांगुली और उसकी पत्नी मुनमुन गांगुली पर साजिश के तहत मां की हत्या करने का आरोप लगाया है.

बहन मधुमिता ने भाई और भाभी के खिलाफ थाना में मां की हत्या करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज करायी है. घटना की सूचना पाकर बरारी थाना की पुलिस निकुंज चंद्र गांगुली के ार पहुंच वृद्धा के शव को कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पर से परदा हट पायेगा. फिलहाल पुलिस जवान को पीड़ित परिवार के घर पर तैनात किया गया है. घटना के पीछे जमीन -जायदाद का चक्कर है. .

पिता ने कहा. निकुंज चंद्र गांगुली ने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर बेटा निलाभ्र चंद्र गांगुली और बहू मुनमुन गांगुली झगड़ा करते और मारपीट किया करते थे . बहू खाना नहीं देती है. बेटा जबरन मकान अपने नाम लिखवाना चाहता है. बेटे के इस आदत से तंग आ कर घर बेचना चाहते थे. इसे लेकर हमेशा बेटा व बहू विवाद करते थे. श्री गांगुली ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी की हत्या एक साजिश के तहत बेटा और बहू ने किया है. पत्नी की मौत होने की बात बेटा ने छिपाया रखा. पत्नी का अंतिम दर्शन के लिए मुंह तक नहीं दिखाया. हालात यह था कि बहू नींद आदि की गोली रखती थी. जिस रात पत्नी की मौत हुई, उस रात पत्नी ठीक -ठाक थी. रात को भोजन करने के बाद अपने बिस्तर पर सोने के लिए चली गयी. ऐसा क्या हो गया कि उसकी मौत हो गयी. फिलहाल श्री गांगुली की हालत बिगड़ी हुई है. उनका उपचार जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. श्री गांगुली पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी है.

बेटा व बहू ने कहा. निलाभ्र चंद्र गांगुली व मुनमुन गांगुली ने बताया कि मां का निधन सामान्य तौर हुआ है. मां बीमार चल रही थी. फरवरी माह में भी दोनों बहन और बहनोई ने पत्नी मुनमुन गांगुली के साथ मारपीट की. उसके सारे सोने के जेवर और कीमती सामान ले लिया. इस बाबत उक्त लोगों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट करायी है.

बहन ने कहा. मधुमिता बनर्जी ने बताया कि मां का निधन शनिवार के अल सुबह हो गयी, लेकिन निधन की सूचना भाई व भाभी ने उसे नहीं दी. गुप्त तरीके से मां के शव को तैयार कर जलाने के लिए ले जाया जा रहा था. किसी ने मां की मौत की सूचना उन्हें दिया. शाम चार बजे अपने परिवार के लोगों के साथ धनबाद से भागलपुर पहुंची. इस दौरान एसएसपी भागलपुर से संपर्क कर घटना की जानकारी देकर मां के शव को दाह संस्कार से रुकवाया. उन्हें आशंका है कि मां की हत्या बेटा और बहू ने जमीन -जायदाद के लालच में कर दी है. इस बाबत बहन ने भाई और भाभी के खिलाफ हत्या का आरोप लगा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें