30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम को पाना है, तो हनुमान की शरण में जायें : जगतगुरु शंकराचार्य

कहलगांव : कहलगांव के गांगुली मध्य विद्यालय के मैदान पर हरिनाम संकीर्तन समिति की ओर से आयोजित 35वें वार्षिक आध्यात्मिक समारोह के पहले दिन बुधवार को पहले दिन व्यास पीठ से बोलते हुए कांगड़ा के पीठाधीश्वर जगत्गुरु शंकराचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती ने कहा भगवान राम को को पाना है, तो पहले हनुमान के चरणों में […]

कहलगांव : कहलगांव के गांगुली मध्य विद्यालय के मैदान पर हरिनाम संकीर्तन समिति की ओर से आयोजित 35वें वार्षिक आध्यात्मिक समारोह के पहले दिन बुधवार को पहले दिन व्यास पीठ से बोलते हुए कांगड़ा के पीठाधीश्वर जगत्गुरु शंकराचार्य स्वामी शारदानंद सरस्वती ने कहा भगवान राम को को पाना है, तो पहले हनुमान के चरणों में शीश नवायें. रामत्व की प्राप्ति के लिए रामचरितमानस को अपने जीवन में उतारें. हिमांशु मोहन मिश्र ने भजन प्रस्तुत किया. इससे पूर्व मंगलवार को प्रभु श्रीराम के परिक्रमा दाबार की वैदिक रीति से प्राण प्रतिष्ठा, शोडषोपचार पूजन तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
ईशीपुर में महायज्ञ की तैयारी
पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर में 14 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले शिव परिवार, मां विषहरी, काली मंदिर, हरिहर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा, विस्थापित मां काली की पिंड स्थापना सह नौ कुंडीय हरिहरात्मक महायज्ञ को लेकर तैयारी चरम पर है. अयोध्या दास शास्त्री जी के नेतृत्व में यज्ञ समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर लाट, सचिव गौतम कुमार, मयंक राम, प्रसन्न कुमार, राजीव यादव आिद यज्ञ के सफल आयोजन की तैयारी में लगे हैं. यज्ञ में शंकराचार्य, जगतगुरु महामंडलेश्वर भी आयेंगे.
वाम काली प्रांगण शतचंडी महायज्ञ छह से
बिहपुर. सिद्धशक्ति पीठ के नाम से मशहूर बिहपुर की मां वाम काली के प्रांगण में पाँच दिवसीय श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ छह मई से शुरू होगा. पांच मई को भव्य कलश यात्रा निकलेगी.
आयोजन को लेकर मंगलवार बुधवार को मां वाम काली प्रांगण में महायज्ञ समिति की बैठक महंत नवल किशोर दास की अध्यक्षता में हुई. संचालन बिहपुर मध्य पंचायत के मुखिया रवींद्र यादव ने किया. प्रवचन स्थल इंटरस्तरीय मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय के प्रांगण में बनाया गया है. प्रवचन के लिए बनारस से जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ पुंडरिक स्वामी जी महाराज, अयोध्या से प्रमोद शास्त्री व सुधीर शास्त्री जी महाराज आ रहे हैं. यज्ञ छह से 10 मई तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें