22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोद हत्याकांड में पूर्व प्रमुख का भाई बालो सिंह गिरफ्तार

बांका के बैजानी गांव स्थित आरोपित के ससुराल से किया गिरफ्तार नवगछिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में की गयी छापेमारी नवगछिया : नवगछिया के राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित नवगछिया थाना क्षेत्र के बालो सिंह उर्फ बालकेश्वर सिंह को गुप्त सूचना पर नवगछिया पुलिस ने बांका जिले के बैजानी […]

बांका के बैजानी गांव स्थित आरोपित के ससुराल से किया गिरफ्तार

नवगछिया इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
नवगछिया : नवगछिया के राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड के नामजद आरोपित नवगछिया थाना क्षेत्र के बालो सिंह उर्फ बालकेश्वर सिंह को गुप्त सूचना पर नवगछिया पुलिस ने बांका जिले के बैजानी गांव से रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नामजद आरोपित बालो सिंह उर्फ बालकेश्वर सिंह विनोद यादव हत्याकांड के नामजद मुख्य आरोपित फरार चल रहे पूर्व प्रमुख मंटू सिंह के भाई हैं. बालो सिंह को पूर्व प्रमुख का दाहिना हाथ माना जाता है. नवगछिया पुलिस के अनुसार नामजद आरोपित बालो सिंह बांका जिले के बैजानी गांव में अपने ससुराल में छुपा था.
पुलिस ने गुप्त सूचना पर तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन चारों तरफ से घिर चुके बालो को पुलिस ने धर दबोचा. विनोद यादव हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि मुख्य आरोपित पकड़ा के पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख और रंगरा के भवानीपुर के कुमोदी यादव, पकड़ा के कमांडो राय व अन्य फरार चल रहे हैं.पुलिस स्तर से फरार आरोपियों के घरों की पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर चुकी है. वरीय पदाधिकारियों ने बालो से सघन पूछताछ की है. बालो ने पुलिस को कई भेद बताये. पुलिस ने बालो की निशानदेही पर छापेमारी भी की है, लेकिन सफलता नहीं मिली. पूछताछ के बाद बालो को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस छापेमारी में नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, सअनि दुर्गा दत्त पांडे, सअनि मंजर अहमद खान के अलावा टाइगर मोबाइल व बीएमपी सशस्त्र बल के जवान मुख्य रूप से शामिल थे.
20 अगस्त को कर दी गयी थी विनोद यादव की हत्या
नवगछिया के बाहुबली राजद नेता विनोद यादव की हत्या पिछले वर्ष 20 अगस्त को अपराधियों ने उनके गांव रसलपुर में हमला बोल कर कर दी थी. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शातिर पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटूआ व रंगरा के साधोपुर के प्रमुख पति अरविंद यादव समेत 10 आरोपित अब तक सलाखों के पीछे जा चुके हैं. कांड में भवानीपुर कुमोदी यादव व पकड़ा के मानकेश्वर सिंह उर्फ मंटू प्रमुख पुलिस के टॉप टारगेट पर हैं. दोनों आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है. नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड में फरार चल रहे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें