28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान के उपदेशों में बंधुत्व की बातें

महावीर जयंती. दिगंबर व श्वेताम्बर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा भागलपुर : परोपकार से मनुष्य महान होता है. जिनका हृदय विशाल है व जिनके विचार उदार व करुणामय है. भगवान महावीर के उपदेशों में विश्व बंधुत्व की बातें हैं. उक्त बातें पंडित जागेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रविवार को श्री चंपापुर दिगंबर […]

महावीर जयंती. दिगंबर व श्वेताम्बर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

भागलपुर : परोपकार से मनुष्य महान होता है. जिनका हृदय विशाल है व जिनके विचार उदार व करुणामय है. भगवान महावीर के उपदेशों में विश्व बंधुत्व की बातें हैं. उक्त बातें पंडित जागेश शास्त्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए रविवार को श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र में भगवान महावीर जयंती पर कही. दिगंबर जैन समाज व श्वेताम्बर जैन समाज के लोगों ने रविवार को धूमधाम से भगवान महावीर की जयंती को उत्सव के रूप में मनाया.
मेयर दीपक भुवानिया ने शोभायात्रा को दिखायी झंडी : सत्य व अहिंसा की नीति को व्यापक रूप से प्रचारित करनेवाले वर्द्धमान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. मेयर दीपक भुवानिया ने हरी झंडी दिखा कर शोभायात्रा को रवाना किया. शोभायात्रा में तेरापंथ युवक परिषद की ओर से भगवान महावीर के तैल चित्र को शोभायात्रा में शामिल किया गया.
केसरिया व श्वेत परिधान से बना मनमोहक दृश्य : सबसे पहले चंपापुरी दिगंबर सिद्धक्षेत्र से भगवान महावीर के रथ को सजा कर कोतवाली स्थित दिगंबर जैन मंदिर में लाया गया. दिगंबर जैन समाज की शोभायात्रा आगे-आगे चल रही थी. सबसे आगे जैन विद्यालय के छात्र-छात्राएं भगवान महावीर के संदेशों वाली तख्तियां हाथों में लेकर चल रहे थे. शोभायात्रा में शाकाहार शोभायात्रा जैसे ही कोतवाली पहुंची, वहां लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया. श्रद्धालुओं के स्वागत का सिलसिला गोशाला, चुनिहारी टोला में चलता रहा. सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने श्रद्धालुओं व आम लोगों को महावीर जयंती की बधाई दी.
1008 कलश से हुआ मस्ताभिषेक
श्वेत पाषाण की खड़गासन महावीर प्रतिमा का मस्तकाभिषेक 1008 कलशों से किया गया. कोतवाली चौक स्थित जैन मंदिर में भी दोपहर दो बजे मस्तकाभिषेक हुआ. शाम को आरती व सामूहिक भोज हुआ.
शोभायात्रा में महिलाएं केसरिया, तो पुरुष सफेद वस्त्र में हुए शामिल
भजन पर झूमे श्रद्धालु
झुमरी तलैया से आये नवीन पांडया व चांदनी ने भगवान महावीर पर आधारित भजन को प्रस्तुत किया, तो श्रद्धालु झूम उठे. जयंती समारोह में दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र के मंत्री सुनील जैन, विजय रारा, पदम पाटनी, श्रीचंद पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, जयकुमार काला, धर्मचंद जैन, अशोक पाटनी, पवन बड़जात्या, सरोज जैजानी, पवन गंगवाल, आलोक बड़जात्या, राजीव पाटनी, संजय जैन, सज्जन विनायका आदि उपस्थित थे. शोभायात्रा में श्वेतांबर समाज के विवेक दुग्गड़, प्रदीप जैन, प्रभात जैन, राजू जैन, टीकमचंद्र जैन, गणेश बोथरा, अशोक जैन आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें