22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव पहुंचे राष्ट्रपति, आज जायेंगे गुरुधाम

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भागलपुरवासियों का इंतजार रविवार को खत्म हो गया. शाम 5.02 बजे नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, कहलगांव कैंपस में बने हेलीपैड पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हेलीकॉप्टर उतरा. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति के […]

भागलपुर : राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भागलपुरवासियों का इंतजार रविवार को खत्म हो गया. शाम 5.02 बजे नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, कहलगांव कैंपस में बने हेलीपैड पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हेलीकॉप्टर उतरा. सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल और कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के साथ दो अतिरक्ति हेलीकॉप्टर की भी लैंडिंग हुई. राष्ट्रपति के साथ मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी आये. तीनों हेलीकॉप्टर वायुसेना के थे. राष्ट्रपति के आगमन से पहले तीन बजकर 42 मिनट पर बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद कहलगांव पहुंचे. राष्ट्रपति बिहार और झारखंड के दौरे पर हैं. वे रविवार को देवघर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद कहलगांव पहुंचे.

यहां वे सोमवार को कहलगांव अनुमंडल के अंतीचक स्थित ऐतिहासिक स्थल विक्रमशिला महाविहार का दर्शन करने जायेंगे. यहां उनका संबोधन भी होगा. इसे लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी पूरी हो चुकी है.

कहलगांव पहुंचे राष्ट्रपति…
इसके बाद वे बौंसी के गुरुधाम के लिए रवाना हो जायेंगे. फिर वहां से पटना के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.
राष्ट्रपति को एनटीपीसी परिसर स्थित मानसरोवर अतिथि गृह में ठहराया गया है. इसके अलावा मानसरोवर में मंत्री श्री रुढ़ी, भाजपा प्रवक्ता श्री हुसैन व सांसद श्री दुबे भी ठहराये गये हैं. दूसरी ओर एनटीपीसी के ट्रांजिट कैंप में राज्यपाल श्री कोविंद ठहराये गये हैं. राष्ट्रपति दौरे को लेकर कहलगांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
खासकर एनटीपीसी व विक्रमशिला महाविहार के चप्पे–चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हालांकि रविवार को एनटीपीसी हेलीपैड के पास सुरक्षा में कई चूक भी दिखी. राष्ट्रपति के आगमन से ठीक पहले हेलीपैड परिसर से एक कुत्ते को भगाने में पुलिसकर्मी के पसीने छूट गये. एक दिन पहले प्रशासन द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि किसी भी परिस्थिति में किसी को एनटीपीसी परिसर में प्रवेश होने नहीं दिया जायेगा. लेकिन हेलीपैड परिसर के पास बिना परिचयपत्र के कई लोग दिखाई पड़े. मोबाइल से तसवीर ले रहे कई युवकों को खदेड़ कर एसएसपी को भगाना पड़ा.
हेलीपैड पर भागलपुर जोन के आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े, प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
एनटीपीसी के हेलीपैड पर शाम पांच बजकर दो मिनट पर एक साथ हुई भारतीय सेना के तीन हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग
इधर देवघर में बोले राष्ट्रपति : स्किल डेवलपमेंट से ही दूर होगी बेरोजगारी
प्रधानमंत्री ने देश में बेरोजगारी की नब्ज को पकड़ा
देश के आर्थिक विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट जरूरी
स्किल डेवलपमेंट से ही दूर होगी देश में बेरोजगारी
कहलगांव में राष्ट्रपति : आज िवक्रमशिला व बौंसी के गुरुधाम जायेंगे, देवघर में बोले
देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देवघर दौरे के दौरान संताल व देश को एक साथ कई सौगात दिये. राष्ट्रपति ने बाबाधाम से देश के 13 राज्यों के 35 स्थानों में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उद्घाटन कर देश को समर्पित किया. इसमें दो केंद्र झारखंड के तथा छह केंद्र बिहार के शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने देवघर के करौं में स्थित इएसआइ के 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल, जसीडीह में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर गोड्डा की आधारशिला रखी. साथ ही देवघर मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर और बाबाधाम-बासुकिनाथधाम सोलर एलइडी लाइट परियोजना का उद्घाटन किया.
स्किल्ड डेवलपमेंट से…
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि झारखंड में योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन बेहतर हो रहा है. यह नंबर वन इंडस्ट्रीयल स्टेट है. यहां माइंस हैं, मिनरल्स हैं, जल का भंडार है. औद्योगिक संरचना है, लेकिन कमी है तो सिर्फ स्किल्ड लोगों की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी की नब्ज को पकड़ा है और स्किल डेवलपमेंट का अलग मंत्रालय ही बना दिया. यह अच्छी सोच है. युवा शक्ति को स्किल्ड बनाकर रोजगार देने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट से ही देश की बेरोजगारी दूर होगी. देश के आर्थिक विकास में स्किल डेवलपमेंट जरूरी है.
युवा मैन पावर में भारत अव्वल
राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत में 50 फीसदी से भी अधिक संख्या युवाओं की है. मैन पावर के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन है, इसलिए युवा जैसे रॉ-मेटेरियल को स्किल बनाकर एक आकार देने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं सरकार ला रही है. इसका फायदा लोगों को उठाना चाहिए. आज थ्योरी की कद्र नहीं, प्रैक्टिकल जानकारी जरूरी है. बेरोजगारी जैसी बीमारी को दूर करने का सबसे अच्छा कदम है यह. उन्होंने कहा कि जहां भी जाइये, स्किल्ड लोगों की पूछ होती है. जब तक लोगों में स्किल नहीं होगी, तब तक रोजगार नहीं मिलेगा.
इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सभा को संबोधित किया. समारोह में महामहिम राष्ट्रपति और तमाम अतिथियों का झारखंड सरकार की ओर से श्रम मंत्री राज पलिवार ने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
आगत अतिथियों का झारखंड सरकार की ओर से स्वागत मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से आयी एंकर मनीषा दुबे और देवघर के राम सेवक गुंजन ने किया. समारोह में राष्ट्रपति और सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत तक्षशिला विद्यापीठ के बच्चों ने बांग्ला व हिंदी भाषा में स्वागत गीत गाकर किया.
देवघर : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देवघर दौरे के दौरान संताल व देश को एक साथ कई सौगात दिये. राष्ट्रपति ने बाबाधाम से देश के 13 राज्यों के 35 स्थानों में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उद्घाटन कर देश को समर्पित किया. इसमें दो केंद्र झारखंड के तथा छह केंद्र बिहार के शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने देवघर के करौं में स्थित इएसआइ के 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल, जसीडीह में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर गोड्डा की आधारशिला रखी. साथ ही देवघर मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर और बाबाधाम-बासुकिनाथधाम सोलर एलइडी लाइट परियोजना का उद्घाटन किया.
स्किल्ड डेवलपमेंट से…
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि झारखंड में योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन बेहतर हो रहा है. यह नंबर वन इंडस्ट्रीयल स्टेट है. यहां माइंस हैं, मिनरल्स हैं, जल का भंडार है. औद्योगिक संरचना है, लेकिन कमी है तो सिर्फ स्किल्ड लोगों की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी की नब्ज को पकड़ा है और स्किल डेवलपमेंट का अलग मंत्रालय ही बना दिया. यह अच्छी सोच है. युवा शक्ति को स्किल्ड बनाकर रोजगार देने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट से ही देश की बेरोजगारी दूर होगी. देश के आर्थिक विकास में स्किल डेवलपमेंट जरूरी है.
युवा मैन पावर में भारत अव्वल
राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने कहा कि भारत में 50 फीसदी से भी अधिक संख्या युवाओं की है. मैन पावर के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन है, इसलिए युवा जैसे रॉ-मेटेरियल को स्किल बनाकर एक आकार देने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं सरकार ला रही है. इसका फायदा लोगों को उठाना चाहिए. आज थ्योरी की कद्र नहीं, प्रैक्टिकल जानकारी जरूरी है. बेरोजगारी जैसी बीमारी को दूर करने का सबसे अच्छा कदम है यह. उन्होंने कहा कि जहां भी जाइये, स्किल्ड लोगों की पूछ होती है. जब तक लोगों में स्किल नहीं होगी, तब तक रोजगार नहीं मिलेगा.
इस अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्य मंत्री पीपी चौधरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी सभा को संबोधित किया. समारोह में महामहिम राष्ट्रपति और तमाम अतिथियों का झारखंड सरकार की ओर से श्रम मंत्री राज पलिवार ने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
आगत अतिथियों का झारखंड सरकार की ओर से स्वागत मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन दिल्ली से आयी एंकर मनीषा दुबे और देवघर के राम सेवक गुंजन ने किया. समारोह में राष्ट्रपति और सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत तक्षशिला विद्यापीठ के बच्चों ने बांग्ला व हिंदी भाषा में स्वागत गीत गाकर किया.
देवघर में राष्ट्रपति ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने देश में बेरोजगारी की नब्ज को पकड़ा
युवा शक्ति को स्किल्ड बनाकर रोजगार देने की दिशा में हो रहा है अच्छा काम
देश के आर्थिक विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट जरूरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें