दुस्साहस. साप्ताहिक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में आ रहे थे कृषि कॉलेज के िवद्यार्थी
Advertisement
छात्रों को पीटा,छात्रा को उतारने की कोशिश
दुस्साहस. साप्ताहिक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी में आ रहे थे कृषि कॉलेज के िवद्यार्थी 10 की संख्या में थे छात्र-छात्रा, आ रहे थे कृषि विवि में चित्रांकन प्रतियोगिता से भाग लेने भागलपुर : आनंद विहार से मालदा आ रही आनंद-विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस के स्लीपर एस-5 बोगी में अपराधियों ने डुमरांव कृषि कॉलेज के छात्र-छात्राआें पर […]
10 की संख्या में थे छात्र-छात्रा, आ रहे थे कृषि विवि में चित्रांकन प्रतियोगिता से भाग लेने
भागलपुर : आनंद विहार से मालदा आ रही आनंद-विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस के स्लीपर एस-5 बोगी में अपराधियों ने डुमरांव कृषि कॉलेज के छात्र-छात्राआें पर हमला कर दिया. छात्रा को ट्रेन से उतारने की कोशिश की. छात्रों ने जब विरोध किया तो चाकू मार कर उन्हें घायल कर दिया. अपराधियों ने छात्रा को भी घायल कर दिया. रविवार की रात नौ बजे के करीब पाटन हॉल्ट के पास चेन पुलिंग कर 50 की संख्या में अपराधी बोगी में घुस आये. छात्र-छात्रों के साथ मारपीट की. एक छात्रा जूही रानी को ट्रेन से उतराने के लिए हाथ पकड़ का खींचना शुरू कर दिया. इसका छात्रा के साथ आ रहे आठ छात्र-छात्राओं ने विरोध किया. विरोध के बाद अपराधियों ने एक छात्र निलय को चाकू से मार कर जख्मी कर दिया. चाकू निलय के पेट के बगल कमर के ऊपर लगा. जूही को भी बांह पर चाकू से जख्म है.
अपराधियों का विरोध बोगी के यात्रियों ने भी किया. घटना के एक घंटे बाद तक इस ट्रेन में स्कॉट कर रहे जवान नहीं आये, न ही टीटीइ आया. ये छात्र अपने महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ रियाज अहमद भी साथ थे. ये छात्र सोमवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित होने वाले बदलते मौसम पर होनेवाली पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे थे. छात्रों ने जब साहस दिखाया तो सभी अपराधी भाग निकले.
पटना में चढ़े थे ट्रेन पर. सभी छात्र साढ़े तीन बजे शाम को पटना स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़े थे. महाविद्यालय के एक छात्र ने बताया कि बदमाश पाटन स्टेशन के पास चेन पुलिंग कर चढ़ गये थे. घायल छात्रों का इलाज किया गया. नये आरपीएफ इंस्पेक्टर ने छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी ली.
छात्र-छात्रों के चेहरे पर भय के भाव. छात्र अनंजय कुमार, प्रिंस भास्कर, अखिलेश चौधरी, प्रदीप चौधरी, जूही रानी, साक्षी गुप्ता, निलय, प्रीति कुमारी और प्रोफेसर डॉ रियाज अहमद साथ थे. सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे पर भय के भाव साफ नजर आ रहे थे.
भागते अपराधी का मोबाइल गिरा
भागते किसी अपराधी का मोबाइल भी गिर गया था. छात्रों ने साहस का परिचय देते हुए नेट पर रेल पुलिस का नंबर सर्च किया ओर इसकी जानकारी दी. सुलतानगंज के पास छात्रों को जानने वाले कुछ लोग पहुंच गये थे. रात लगभग सवा दस बजे ट्रेन भागलपुर स्टेशन पहुंची तो छात्रों ने मामले की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को दी. जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने छात्र-छात्रा का का बयान दर्ज किया. जमालपुर थाना में मामला दर्ज कराया जायेगा.
छात्र-छात्राओं का बयान दर्ज कर लिया गया है. जमालपुर में मामला दर्ज कराया जायेगा. छात्र निलय को चाकू लगा है. अपराधियों ने बोगी में घुस कर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की है.
सुधीर कुमार सिंह,थाना प्रभारी जीआरपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement