भागलपुर : बीएयू के पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी के खिलाफ कोर्ट से मिली गिरफ्तारी के आदेश के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. एसएसपी ने पूर्व वीसी श्री चौधरी के लिए पुलिस टीम गठित की है. टीम पूर्व वीसी घर पर छापेमारी करेगी. वीसी के रिश्तेदार के यहां छिपने की बात भी सामने आ रही है. उन रिश्तेदारों के घर पर भी पुलिस छापेमारी करेगी.
टीम में तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व वीसी डॉ मेवालाल चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को विशेष हिदायत दी गयी है. इधर, चर्चा है कि गिरफ्तारी की डर से पूर्व वीसी भूमिगत हो गये हैं. चर्चा यह भी है कि राज्य से बाहर दूसरे राज्यों में गुप्त ठिकानों पर रह रहे हैं.