भागलपुर : पीरपैंती में नक्सलियों द्वारा निकाले गये मशाल जुलूस पर विधायक अमन पासवान ने कहा कि सीमापार झारखंड की चिंगारी इस पार भी धधक सकती है. नक्सलियों की गतिविधियों की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है.
भागलपुर प्रशासन को चाहिए कि वे सचेत हो जाये. दोनों सीमाओं की पुलिस को एक जुट होकर अभियान चलाना चाहिए. अगर भागलपुर पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती तो सुशासन की सरकार के लिए दुखद हो सकता है. श्री पासवान ने बताया कि नक्सलियों की बैठक हुई है. वे क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं.
नयी जमीन तलाश रहे नक्सली
इधर, सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नक्सली अपना आधार क्षेत्र बढ़ाना चाह रहे हैं. वैसे भागलपुर परिक्षेत्र नक्सलियों का साइलेंट जोन माना जाता रहा है, लेकिन हाल के दिनों में बांका, गोड्डा व मुंगेर में दबिश के बाद नक्सली अपनी नयी जमीन इस क्षेत्र में तलाश रहे हैं. पुलिस महकमा भी नक्सलियों से लोहा लेने को तैयार है. हाल ही में बांका के बाद भागलपुर में भी एंटी लैंड माइंस वाहन आया है.
– समीर –