28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छा इनसान व संस्कार देना स्कूल की प्राथमिकता

भागलपुर : चौहान पब्लिक स्कूल की प्राथमिकता है कि बच्चों को बढ़िया शिक्षा व संस्कार देना, ताकि बच्चे अच्छे संस्कार से समाज की बुराई को रोक सके. एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके. उक्त बातें चौहान पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में शनिवार को अपने कार्यालय में कही. उन्होंने […]

भागलपुर : चौहान पब्लिक स्कूल की प्राथमिकता है कि बच्चों को बढ़िया शिक्षा व संस्कार देना, ताकि बच्चे अच्छे संस्कार से समाज की बुराई को रोक सके. एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके. उक्त बातें चौहान पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में शनिवार को अपने कार्यालय में कही.

उन्होंने कहा यहां के बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल करे. इसके लिए स्कूल प्रशासन गंभीर है. पठन-पाठन के लिए स्कूल में उच्च कोटी के शिक्षक मौजूद है. स्कूल में छुट्टी होने के बाद भी यहां के शिक्षक अतिरिक्त समय देकर बच्चों को पढ़ाया करते हैं. वर्तमान में स्कूल में कुछ कमियां है, जल्द उसे दूर कर लिया जायेगा.

श्री संजय ने बताया कि चौहान पब्लिक स्कूल खोलने का मुख्य उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अन्य छात्रों की तरह पढ़ाई में आगे आये. स्कूल में गरमी छुट्टी 27 मई से 14 जून तक रहेगी. दाजिर्लिंग से आये शिक्षक जॉन राय ने कहा कि भागलपुर आने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है.

स्कूल का शैक्षणिक माहौल बहुत बढ़िया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी काफी अच्छे है. बच्चों को मॉडल सपने देने का सपना है, ताकि यहां के बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर सके. सिक्किम की शिक्षिका शर्मिला राय ने कहा कि बिहार का नाम सुनते ही डर लगता था, लेकिन स्कूल में आने के बाद भय समाप्त हो गया. दाजिर्लिंग की शिक्षिका विनिता क्षत्रिय ने कहा कि स्कूल के पठन-पाठन बहुत अच्छा है.

वो दिन दूर नहीं जब यहां के बच्चे देश व विदेश में शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहरायेंगे. दाजिर्लिंग की शिक्षिका रोशना राय ने कहा कि बहुत सारे स्कूल में पठन -पाठन का काम किया है, लेकिन यहां महसूस हो रहा है कि पठन-पाठन की बेहतर सुविधा है. इसके अलावा शिक्षक सुधाकर पांडेय, सुरेंद्र, सुजान क्षेत्रीय, अविनाश कुमार, संजय कुमार, अलका सहाय, अमृता, प्रियदर्शी कुमार व राजेश कुमार ने एक स्वर में कहा कि अपनी मेहनत से बच्चों का विकास के लिए समर्पित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें