भागलपुर : काजीवलीचक स्थित यतीमखाना इसलामिया की अवैध रूप से बेची गयी जमीन मामले में जिला सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर शकील के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल राज्यपाल से जल्द मिलने वाला है.
यह निर्णय एक बैठक में लिया गया है. दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री को भी यतीमखाना की जमीन व जिला वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बचाने के लिए आवेदन दिया गया था. वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष डॉ मजहर अख्तर ने बताया कि इन दिनों भू-माफिया की नजर वक्फ बोर्ड की जायदाद, मसजिद, मंदिर, अनाथालय की खाली पड़ी जमीन पर है. वर्तमान में लाल कोठी स्थित मजार शरीफ की जमीन भू- माफिया के लोग जबरन कब्जा किये हुए हैं.
यतीमखाना की जिच्छो स्थित 27 बीघा जमीन का फर्जी कागजात बना कर भू-माफिया को बेच दिया गया है, जबकि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है. काजीचक, मुंदीचक, पीरपैंती, सराय, लालखान दरगाह चौक में भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है. इन सारे मामलों को लेकर वक्फ बोर्ड की ओर से रविवार को आम बैठक मुसलिम स्कूल में शाम चार बजे होगी, जिसमें सभी समाज के लोग मौजूद होंगे. मंदिर, मसजिद व वक्फ बोर्ड की संपत्ति को बचाने पर विचार किया जायेगा.