नवगछिया : रंगरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदरौनी गांव के पास एनएच 31 पर एक खड़े ट्रक में अररिया से रांची जा रहे बोलेरो ने ठोकर मार दी, जिससे बोलेरो पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अररिया के परवेज आलम, चुन्नी खातून, सुलेमान परवीन, घुसिया बीबी, मो नौशाद परवेज को गंभीर हालत में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेएलएनएमसीएच, भागलपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार बीच सड़क पर ट्रक का गुल्ला टूट गया था. चालक और खलासी ट्रक को ठीक कर रहे थे. इसी बीच नवगछिया की ओर जा रहा बोलेरो ट्रक से टकरा गया. रंगरा पुलिस ने ट्रक के खलासी और चालक को गिरफ्तार कर र्दुघटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.