22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे में दो लोगों से “70 हजार की छिनतई

सेवानिवृत्त सिंचाईकर्मी से 50 हजार व होमगार्ड जवान से 20 हजार उड़ा ले गये उचक्के भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र से सोमवार को एक घंटे के अंदर दिनदहाड़े छिनतई की दो घटनाएं हुई. तिलकामांझी के न्यू शिवपुरी का‍ॅलोनी के रहनेवाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी बनमाली चंद्र घोष से कचहरी चौक के पास 50 हजार […]

सेवानिवृत्त सिंचाईकर्मी से 50 हजार व होमगार्ड जवान से 20 हजार उड़ा ले गये उचक्के

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र से सोमवार को एक घंटे के अंदर दिनदहाड़े छिनतई की दो घटनाएं हुई. तिलकामांझी के न्यू शिवपुरी का‍ॅलोनी के रहनेवाले सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी बनमाली चंद्र घोष से कचहरी चौक के पास 50 हजार रुपये व तिलकामांझी स्थित एसबीआइ की
एक घंटे में…
बरारी शाखा के सामने से होमगार्ड जवान महेश मंडल से 20 हजार रुपये की छिनतई हुई. दोनों ही घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. बीसी घोष खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से पैसे निकाल कर जा रहे थे. होमगार्ड जवान तिलकामांझी स्थित एसबीआइ की बरारी शाखा से पैसे निकाल कर जा रहे थे. दोनों पीड़ितों ने तिलकामांझी थाने में मामला दर्ज कराया है.
खंजरपुर से कचहरी तक बचे, ऑटो के इंतजार में छीन लिया बैग
सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी बनमाली चंद्र घोष ने बताया कि उनके रिश्तेदारों के यहां चार शादियां होने वाली हैं. उन शादियों में सामान देने के लिए ही उन्होंने सोमवार को खंजरपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा से 49 हजार निकाले. अपने पास का एक हजार भी उन्होंने सौ-सौ की उसी गड्डी में मिला दिया. बीसी घोष ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकालने के बाद मनाली चौक तक पैदल आये और वहां से ऑटो से कचहरी चौक पहुंचे. वहां बिजली ऑफिस में एलइडी बल्ब खरीदा. बल्ब खरीदने के बाद वे ई रिक्शा का इंतजार करने लगे ताकि घर जा सकें. उसी दौरान बाइक सवार दो लड़के आये और बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने उनके हाथ से पैसे से भरा बैग छीन लिया. बीसी घोष ने बताया कि उतनी भीड़ में बाइक सवार ने उनसे पैसे छीन लिये. उन्होंने कचहरी चौक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को भी इसकी जानकारी दी पर अपराधी भागने में सफल रहे. पैसे वाले बैग में पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बीसी घोष का आइ कार्ड भी था.
बैंक से निकलते ही होमगार्ड जवान का थैला छीन लिया
सोमवार को छिनतई की दूसरी घटना होमगार्ड जवान महेश मंडल से हुई. महेश ने बताया कि तिलकामांझी स्थित एसबीआइ की बरारी शाखा से अपने खाते से 20 हजार रुपये निकाल कर वे गृह रक्षा वाहिनी समादेष्टा भागलपुर के कार्यालय के लिए निकले. बैंक से बाहर निकले ही थे कि काले रंग की बाइक पर सवार दो लड़के आये और पीछे बैठे लड़के ने उनके हाथ से झोला छीन लिया. महेश मंडल ने बताया कि झोला छीने जाने के बाद उनके चिल्लाने पर कुछ लोगों ने बाइक सवार का पीछा किया पर वे भाग निकले. झोले में 20 हजार रुपये के अलावा पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे. वे तपस्वी नर्सिंग होम में कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें