शव को हरणी-बेलखरी मार्ग पर फेंका
Advertisement
नक्सलियों ने मुंशी का गला काट डाला
शव को हरणी-बेलखरी मार्ग पर फेंका रविवार देर रात्रि नक्सली दस्ते ने दिया घटना को अंजाम प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी का मुंशी था संजय चकाई/सरौन : अति नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के हरणी-बेलखरी मार्ग पर बीती रात्रि नक्सलियों ने लेवी विवाद को लेकर एक मुंशी की गला काट कर हत्या कर दी. […]
रविवार देर रात्रि नक्सली दस्ते ने दिया घटना को अंजाम
प्रधानमंत्री सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी का मुंशी था संजय
चकाई/सरौन : अति नक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के हरणी-बेलखरी मार्ग पर बीती रात्रि नक्सलियों ने लेवी विवाद को लेकर एक मुंशी की गला काट कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पटना जिला अंतर्गत मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव निवासी संजय पाण्डेय के रूप में हुई है. मृतक मुंशी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रहे साढ़े तीन किलोमीटर लंबी हरणी-केचुआ सड़क निर्माण कार्य करा रहे राजकुमार इंजीनीयरिंग में कार्यरत था. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण पुलिस भी घटनास्थल पर देर से पहुुंची. इसके बाद शव को उठाया गया.
सड़क के बीचो-बीच रखा शव : नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को हरणी व बेलखरी गांव के बीच स्थित सड़क निर्माण कार्य के लिए लगे बोर्ड के पास सड़क पर बीचो-बीच रख दिया. घटनास्थल पर सर और धड़ अलग-अलग पड़ा था.
हरणी-बेलखरी का इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और इस क्षेत्र में पुलिस को सभी संसाधन से संपन्न होकर प्रवेश करना पड़ता है. पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में ले लिया है और नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement