भागलपुर : भागलपुर दौरे पर बुधवार को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि 50 बेड वाले सदर अस्पताल को 100 बेड वाला बनाया जायेगा. साथ ही चिकित्सकों की कमी से निपटने के लिए सिविल सर्जन के पास तीन दिन के अंदर […]
भागलपुर : भागलपुर दौरे पर बुधवार को पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि 50 बेड वाले सदर अस्पताल को 100 बेड वाला बनाया जायेगा. साथ ही चिकित्सकों की कमी से निपटने के लिए सिविल सर्जन के पास तीन दिन के अंदर एक पत्र आयेगा.
पत्र के जरिये सिविल सर्जन को यह पॉवर होगा कि वे जिले में डॉक्टरों की कमी से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों की नियुक्ति कर सकें. आरके महाजन, सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद मीडिया से मुखातिब थे. इस दाैरान उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की चहारदीवारी को बनाया जायेगा. आयुष की ओपीडी में रिक्त पड़े पद को भरा जायेगा और 10 बेड का आयुष अस्पताल खोला जायेगा. इस बाबत सिविल सर्जन जल्द से जल्द प्रस्ताव विभाग को भेज दें. जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जायेगी.
ओपीडी से लेकर संयुक्त अस्पताल का लिया जायजा : इसके पूर्व पीएस हेल्थ श्री महाजन सदर अस्पताल की ओपीडी पहुंचे. यहां पर उन्होंने मरीजों से दवा-इलाज के बाबत पूछा. इस दौरान उन्होंने एक्सरे, नेत्र विभाग, पोषण पुनर्वास केंद्र(एनआरसी), महिला ओपीडी, जनरल ओपीडी आदि का निरीक्षण किया. एनआरसी में उन्होंने महिलाओं से पूछा कि उनके बच्चे का इलाज होता है कि नहीं.
पूछा, आयुर्वेद में डायबिटीज का इलाज करते हो कि नहीं : संयुक्त औषधालय का निरीक्षण करने पहुंचे श्री महाजन ने पहले आयुर्वेदिक फिर होमियोपैथिक चिकित्सक के पास पहुंचे. यहां माैजूद डॉ खुर्शीद से मुखातिब श्री महाजन ने पूछा कि आयुर्वेदिक में डायबिटीज का इलाज होता है कि नहीं. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही देसी इलाज के लिए अलग डायरेक्ट्रेट खोलने की पहल कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अवर निदेशक स्वास्थ्य भागलपुर प्रमंडल डाॅ ओम प्रकाश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, आरपीएम भागलपुर प्रमंडल अरुण प्रकाश, देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार शर्मा, प्रभारी सदर अस्पताल डॉ संजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चाैधरी, डीपीएम फैजान आलम अशरफी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे.