शहर में अक्सर हो रही बमबाजी की घटनाओं पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें शामिल अपराधियों की सूची बना कर उनके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. मद्य निषेध पर मानव शृंखला को लेकर भी उन्होंने थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिये. बैठक में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, कहलगांव डीएसपी रामानंद कौशल, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार, सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए.
Advertisement
तिलकामांझी से 365 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंदनगर के रहने वाले राजू मंडल को पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना मिलने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने राजू मंडल के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में राजू मंडल के घर से […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंदनगर के रहने वाले राजू मंडल को पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना मिलने पर तिलकामांझी थानाध्यक्ष विजय चंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने राजू मंडल के घर पर छापेमारी की. छापेमारी में राजू मंडल के घर से 365 बोतल शराब बरामद हुआ जिसमें ओल्ड मॉन्क का 126 हाफ बोतल, मैकडॉवल नंबर वन का 180 एमएल का 220 बोतल और आरएस का 375 एमएल का 19 बोतल है. राजू मंडल को जेल भेजा जायेगा.
गोड्डा से जुगाड़ गाड़ी में शराब लेकर आया था : पूछताछ के दौरान पता चला है कि राजू मंडल गोड्डा से 11 कार्टून शराब लेकर आया था. वह जुगाड़ गाड़ी में शराब लेकर आया था. शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे शराब की बोतल राजू मंडल के घर पर पहुंच गया था. उसने बोतल झोपड़ी में छिपा कर रखा था. कुछ बोतल शराब वह बेच भी चुका था. राजू के घर के आस-पास के लोगाें का कहना है कि वह पहले से शराब बेच रहा था. वहीं के लोगों ने पुलिस को शराब बेचे जाने की सूचना दी जिसके बाद छापेमारी की गयी.
शराबबंदी, बमबाजी व मानव शृंखला को लेकर एसएसपी ने दिये निर्देश: एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसएसपी ने शराबबंदी, शहर में हो रहे बमबाजी की घटनाओं और मानव शृंखला को लेकर पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि शराबबंदी को लेकर हर हाल में सख्ती की जाये. इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं करने की बात उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement