13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी

भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. बंगाली समाज की ओर से इसे समारोहपूर्वक मनाने की योजना है. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से गुरुवार को वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने जन्मोत्सव समारोह पूर्वक […]

भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. बंगाली समाज की ओर से इसे समारोहपूर्वक मनाने की योजना है. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से गुरुवार को वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने जन्मोत्सव समारोह पूर्वक होगा. इसमें शहर के गण्यमान्य शामिल होंगे. समिति के आग्रह पर नगर आयुक्त ने स्मारक का सौंदर्यीकरण कराया.

इसमें स्टील से घेराबंदी एवं टाइल्स से फर्श सजाया गया. सौंदर्यीकरण का कार्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया. श्रीरामकृष्ण पाठचक्र की ओर से सुबह नौ बजे दुर्गाचरण उच्च विद्यालय से शोभायात्रा निकाली जायेगी. उक्त जानकारी प्रो अमिता मोइत्रा ने दी. भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि पार्टी की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से जिले के सभी 18 मंडलों में मनायी जायेगी. विभिन्न शैक्षणिक प्रतिष्ठान में भी युवा दिवस पर आयोजन किया जायेगा. स्वाभिमान, सत्य सनातन वैदिक समाज आदि की ओर से गोष्ठी व परिचर्चा होगी.

पांच स्थानों पर आरएसएस का कार्यक्रम : विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गुरुवार को शहर में पांच स्थानों पर कार्यक्रम होगा. नगर बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरविंद नारायण भारती ने कहा कि इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राजेंद्र बाल मंदिर बरारी, आदमपुर में, ईश्वरनगर उपनगर के पारस क्लासेस में, उर्दू बाजार ठाकुरबाड़ी में तथा कसोधन वैश्य पंचायत भवन में आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें