भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों की ओर से युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. बंगाली समाज की ओर से इसे समारोहपूर्वक मनाने की योजना है. बिहार बंगाली समिति, बरारी शाखा की ओर से गुरुवार को वाटर वर्क्स परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक के सामने जन्मोत्सव समारोह पूर्वक होगा. इसमें शहर के गण्यमान्य शामिल होंगे. समिति के आग्रह पर नगर आयुक्त ने स्मारक का सौंदर्यीकरण कराया.
इसमें स्टील से घेराबंदी एवं टाइल्स से फर्श सजाया गया. सौंदर्यीकरण का कार्य एक दिन पहले ही पूरा कर लिया गया. श्रीरामकृष्ण पाठचक्र की ओर से सुबह नौ बजे दुर्गाचरण उच्च विद्यालय से शोभायात्रा निकाली जायेगी. उक्त जानकारी प्रो अमिता मोइत्रा ने दी. भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि पार्टी की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से जिले के सभी 18 मंडलों में मनायी जायेगी. विभिन्न शैक्षणिक प्रतिष्ठान में भी युवा दिवस पर आयोजन किया जायेगा. स्वाभिमान, सत्य सनातन वैदिक समाज आदि की ओर से गोष्ठी व परिचर्चा होगी.