भागलपुर : सन्हौला विद्युत उपकेंद्र मंगलवार को पूरे दिन ब्रेक डाउन रहा. इसके दो फीडर सन्हौला व घोघा की बिजली आपूर्ति ठप रही. सन्हौला से आधा गोराडीह को बिजली मिलती है. ब्रेक डाउन रहने से गोराडीह के मुरहन सहित आसपास इलाके के दर्जनों गांवों को बिजली नहीं मिली. सन्हौला विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली हाइटेंशन आपूर्ति लाइन सुबह चार बजे ब्रेक डाउन हुआ था. इसकी सूचना रहते फ्रेंचाइजी कंपनी ने सूध नहीं ली. 12 घंटे के बाद आपूर्ति बहाल हुई.
उपभोक्ताओं का आरोप है कि ग्रामीण इलाका के कारण दुरुस्तीकरण पर कोई ध्यान नहीं दिया. फ्रेंचाइजी कंपनी की टीम ब्रेक डाउन होने के 10 घंटे बाद लाइन ठीक करने पहुंची. शाम चार बजे लाइन ठीक हुआ, तो बिजली अापूर्ति हुई. उपभोक्ताओं का कहना है कि आये दिन सन्हौला विद्युत उपकेंद्र की लाइन ब्रेक डाउन होता है.