17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल मालामाल, विद्यार्थी सहूलियतों को मोहताज

उदासीनता. बैंक में जमा रुपये से स्कूलों को मिल रहा ब्याज प्रिंसिपल नहीं ले रहे रूचि, प्रबंध समिति के अध्यक्ष होकर भी विधायकों में नहीं दिलचस्पी स्कूल में नामांकन के दौरान हर विद्यार्थी से विकास फंड के नाम पर लिया जाता है 40 रुपया भागलपुर : स्कूल का विकास कोष मालामाल है, लेकिन विकास का […]

उदासीनता. बैंक में जमा रुपये से स्कूलों को मिल रहा ब्याज

प्रिंसिपल नहीं ले रहे रूचि, प्रबंध समिति के अध्यक्ष होकर भी विधायकों में नहीं दिलचस्पी
स्कूल में नामांकन के दौरान हर विद्यार्थी से विकास फंड के नाम पर लिया जाता है 40 रुपया
भागलपुर : स्कूल का विकास कोष मालामाल है, लेकिन विकास का कोई मलाल नहीं है. विद्यालयों के प्रिंसिपल स्कूल की दशा-दिशा बदलने के लिए लालायित नहीं दिख रहे हैं, जबकि प्रबंध समिति के अध्यक्ष होकर भी विधायकों के द्वारा विकास में कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. स्कूल के विकास के लिए नामांकन के दौरान हर विद्यार्थी से 40 रुपये लिया जाता है. विद्यालय के विकास कोष में लाखों रुपये जमा हैं. नतीजन बैंक में जमा रुपये का ब्याज स्कूल के खाते में जमा हो रहा है, जबकि विद्यार्थी बेहतर सहूलियतों के लिए मोहताज हैं.
शिक्षा विभाग ने मांगा ब्योरा
उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से हर स्कूल में विकास कोष में जमा राशि का ब्योरा मांगा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को इस संबंध में सूचना देने के लिए कहा था. डेढ़ सौ से अधिक विद्यालयों के द्वारा विकास कोष के बारे में जानकारी भेजी जा चुकी है. अब यह सूची तैयार कर पटना भेजी जायेगी.
दर्जनों स्कूलों में प्रबंध कमेटी ही नहीं बनी : विकास कोष में जमा राशि का इस्तेमाल कैसे हो, जब स्कूलों के प्रबंध कमेटी का गठन ही नहीं हो पाया है. कहलगांव, सन्हौला, सबौर, पीरपैंती, खरीक, नारायणपुर, गोराडीह के कई स्कूलों में प्रबंध कमेटी ही गठित नहीं की गयी है, जबकि कई स्कूलों में कमेटी भंग हो चुकी है.
जिला स्कूल भागलपुर 6,52,737
नवस्थापित जिला स्कूल 3,94,634
राजकीय बालिका उच्च विद्यालय 7,96,148
इंटरस्तरीय मारवाड़ी पाठशाला 1,13,314
श्याम सुंदर विद्या निकेतन 2,40,669
आदर्श उवि चांदीपट्टी 3,31,140
उवि मिरजान हाट 5,79,324
एसएम बालिका उवि मिरजान हाट 2,59,000
झुनझुनवाला बालिका उवि 7,82,999
मोक्षदा बालिका उवि 4,00,000
मदनलाल बालिका उवि 80,372
जगलाल उवि 2,46,528
सुखराज उवि नाथनगर 4,70,501
गुरुकुल उवि नाथनगर 7,62,843
एचएमटी उवि बरारी 1,16,335
लोकनाथ उवि जगदीशपुर 10,82,364
पचानंद झा उवि बैजानी 61,000
उवि शाहकुंड 2,30,897
मोदनारायण इंटरस्तरीय विद्यालय 2,12,355
उवि माणिकपुर 66,964
केएल उवि नारायणपुर 75,552
उवि रामपुरडीह 1,81,379
उवि सजौर फतेहपुर 6,22,303
सरदारी चौधरी उवि सुलतानगंज 3,17,684
कृष्णानंद सूर्यमल उवि 5,06,905
पीडी मुरारका बा उवि 10,78,764
देवी प्रसाद महतो उवि करहरिया 5,22,182
उवि सबौर 14,07,000
उवि बहादुरपुर 3,87,069
उवि ममलखा सबौर 2,19,000
उवि प्रशस्तडीह सिमरी 2,85,000
गांधी उवि जमीनमुरहनहाट गोराडीह 54,800
बारी आदर्श उवि सन्हौला 90,6973
उवि ताड़र 1,99,692
बालिका उवि ताड़र सन्हौला 19,000
इंटरस्तरीय शारदा पाठशाला कहलगांव 1,38,457
गणपतसिंह उवि कहलगांव 7,98,724
सरसहाय बालिका उवि कहलगांव 1,09,054
उवि अकबरपुर 103119
उवि एकचारी 5,98,862
श्री सत उवि घोघा 12,46,760
घोलटन मंडल विक्रमशिला उवि अतिचक 4,00,000
उवि बुद्धचक 17,27,265
सर्वोदय उवि शोभनाथपुर 6,24,055
उवि मथुरापुर 5,47,167
सीकेके उवि कैरिया 1,41,820
शेरमारी उवि पीरपैंती 2,72,000
इंटरस्तरीय उवि इशीपुर बाराहाट 64,504
सुकदेव रामसुंदर उवि खवासपुर पीरपैंती 1,67,479
आदर्श उवि तुलसीपुर जमुनिया 18,63,536
महर्षि मेंहीं उवि अठगामा राघोपुर 5,12,760
उवि बहतरा राघोपुर 1,85,350
आदर्श उवि कदवा नवगछिया 2,89,428
नेहरू उवि ढोलबज्जा 5,94,399
उवि झंडापुर 11,16,326
उवि जयरामपुर 8,80,390
महावीर सिंह मदरौनी उवि 7,11,530
राजकीयकृत एसबीसी उवि 7,26,394
प्रोजेक्ट कन्या उवि जगदीशपुर 11,63,366
विकास कोष में जमा राशि का होना चाहिए प्रयोग : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी कहते हैं कि विकास कोष में जमा राशि से स्कूलों में विकास होना चाहिये. स्कूल के प्रधानाचार्यों को इस राशि का प्रयोग करना चाहिये. प्रबंध समिति के साथ बैठक कर विकास का ब्योरा तैयार किया जाना चाहिये. इस बारे में स्कूलों को निर्देश भी दिया गया है. जो ऐसा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें