22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में 25 वर्षों से घर बना कर रह रहा दबंग परिवार

राजकीयकृत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर का मामला पीरपैंती : भागलपुर जिले के प्रतिष्ठित राजकीयकृत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर में पिछले 25 साल से गोड्डा (झारखंड) के आमोर निवासी विलास मंडल परिवार के साथ स्थायी आवास बनाकर रह रहा है. उसका रिश्तेदार विंदेश्वरी तांती पूर्व में स्कूल का आदेशपाल था. स्थानीय लोग प्रशासन और […]

राजकीयकृत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर का मामला
पीरपैंती : भागलपुर जिले के प्रतिष्ठित राजकीयकृत इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय ईशीपुर में पिछले 25 साल से गोड्डा (झारखंड) के आमोर निवासी विलास मंडल परिवार के साथ स्थायी आवास बनाकर रह रहा है. उसका रिश्तेदार विंदेश्वरी तांती पूर्व में स्कूल का आदेशपाल था. स्थानीय लोग प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से स्कूल परिसर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं.
नष्ट न की जाये विद्यालय की गरिमा : विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख ने कहा कि इस विद्यालय से पूर्व राज्यपाल डॉ रामेश्वर ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद सहित कई उच्च पदों पर पहुंचे लोगों ने शिक्षा ग्रहण की है. आज भी इस विद्यालय में 890 छात्रा व 532 छात्र पढ़ते हैं. यहां के दो प्रधानाध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित हो चुके हैं.
आज भी हर साल यहां छात्र-छात्राओं को स्काउट एंड गाइड में राष्ट्रपति पदक मिलता है. बॉक्सिंग, जंप रोप व टारगेट बॉल का जिला स्तरीय प्रशिक्षण इस विद्यालय से संचालित होता है. इससे स्कूल कि गरिमा का अंदाजा लगाया जा सकता है. खेद की बात है कि कुछ लोग स्कूल परिसर में जबरन आवास बनाकर रह रहे हैं और यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहे हैं. लोगों की मांग पर 2015 में तत्कालिक आरडीडीइ ने भी विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया था. उन्होंने यहां से अवैध कब्जा हटाने का आश्वासन दिया था.
पूर्व विधायक ने विधानसभा में भी उठाया था मामला : स्थानीय लोगों की मांग पर पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार ने इस स्कूल से अवैध कब्जा हटाने की मांग विधानसभा में भी की थी. इसके बावजूद यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका.
खराब हो रहा स्कूल का माहौल
विद्यालय निर्माण के लिए वर्ष 1939 में 17 एकड़ 29 डिसमिल जमीन देने वाले ड‍्योढ़ी परिवार के तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य मयंक सिन्हा ने कहा कि उनके पुरखों ने समाज में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्कूल के लिए जमीन दी थी. विद्यालय परिसर में जबरन घर बनाकर रहने वाले दबंग को हर हाल में निकाला जाना चाहिए. उसके कारण विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण खराब हो रहा है.
कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : विधायक
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें विद्यालय परिसर में अवैध ढंग से रहने की जानकारी मिली है. उन लोगों को हटवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे. अवैध कब्जा हटवाकर विद्यालय का शैक्षणिक माहौल दुरुस्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें