डीइओ व प्रधानों ने मद्य निषेध का लिया संकल्प : मानव शृंखला की तैयारियों को लेकर मारवाड़ी पाठशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी फुल बाबू चौधरी ने स्कूल प्रधानों के साथ बैठक की. बैठक में पहुंचे सैकड़ों प्रधानों ने मद्य निषेध का संकल्प लिया. इस दौरान बिहार की महिला करे पुकार, शराब मुक्त हो मेरा बिहार. शराब का जो हुआ शिकार, उसका उजड़ा घर परिवार के नारे भी प्रधानों द्वारा लगाये गये. पटना से प्रशिक्षित होकर आये मास्टर ट्रेनर ने शराबबंदी पर लोकगीत भी पेश किये.
Advertisement
302 किमी लंबी होगी मानव शृंखला
भागलपुर : मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत जिले में 302 किमी की मानव शृंखला बनायी जायेगी. 151 किमी मेन रूट और 151 किमी के सब रूट होंगे. 200 मीटर पर समन्वय के लिए एक समन्वयक तैनात होंगे. एक किमी में पांच समन्वयक व एक सेक्टर इंचार्ज रहेंगे. सेक्टर इंचार्ज की जिम्मेवारी होगी कि समन्वयकों की […]
भागलपुर : मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत जिले में 302 किमी की मानव शृंखला बनायी जायेगी. 151 किमी मेन रूट और 151 किमी के सब रूट होंगे. 200 मीटर पर समन्वय के लिए एक समन्वयक तैनात होंगे. एक किमी में पांच समन्वयक व एक सेक्टर इंचार्ज रहेंगे. सेक्टर इंचार्ज की जिम्मेवारी होगी कि समन्वयकों की सहायता से एक किमी परिधि में भाग लेनेवाले दो हजार लोगों की सूची प्रखंड प्रभारी को सुपुर्द करेंगे. मानव शृंखला बनने की अवधि में जिले में सभी ट्रैफिक रोक दिये जायेंगे. ड्रोन व वीडियोग्राफी कैमरा से 30 मिनट की वीडियोग्राफी भी
करवायी जायेगी.
जिला स्कूल से आज निकलेगी प्रभातफेरी : निगम के 20 विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा जिला स्कूल से शनिवार सुबह नौ बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. डीइओ हरी झंडी देकर प्रभात फेरी को रवाना करेंगे. घंटाघर चौक-कचहरी चौक होते हुए प्रभात फेरी वापस स्कूल में आकर खत्म होगी. इसमें शिक्षक व शिक्षिकाएं भी शामिल होंगी. इसके बाद मानव शृंखला का डैमो भी तैयार किया जायेगा.
स्कूलों में प्रतियोगिता, बिहार दिवस पर सम्मानित होंगे बच्चे : मद्य निषेध को लेकर स्कूलों में निबंध, भाषण, चित्र प्रतियोगिता होगी. दो चरणों में एक से आठवीं तक और नवीं से बारहवीं तक पहले स्कूल स्तर और बाद में जिला स्तर पर प्रतियोगिता होगी. हर वर्ग से 5-5 बच्चे चुने जायेंगे. बिहार दिवस पर मुख्यमंत्री के हाथों इन बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement