22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण कर किशोरी को कोलकाता में बेचा

भागलपुर: शाहकुंड पीएचसी में कार्यरत एएनएम रूबी डे की दत्तक पुत्री उमा कुमारी (14 वर्ष) चार माह से लापता है. उमा की बरामदगी को लेकर उसके मानद माता-पिता हर दिन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. गुरुवार को रूबी डे और उनके पति सोहन कुमार […]

भागलपुर: शाहकुंड पीएचसी में कार्यरत एएनएम रूबी डे की दत्तक पुत्री उमा कुमारी (14 वर्ष) चार माह से लापता है. उमा की बरामदगी को लेकर उसके मानद माता-पिता हर दिन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

गुरुवार को रूबी डे और उनके पति सोहन कुमार डे एसएसपी के जनता दरबार में आये और उमा की बरामदगी की गुहार लगायी. इससे पूर्व भी 26 दिसंबर को भी दोनों ने एसएसपी से उमा की बरामदगी की गुहार लगायी थी. रूबी डे ने बताया कि उन्हें कोई संतान नहीं है. उमा की मां के भाग जाने व पिता की मौत के बाद उन्होंने उमा को गोद लिया है. 26 अक्तूबर को अचानक उमा घर से लापता हो गयी. उसे कुछ पड़ोसी भड़काते थे.

उमा के लापता होने के बाद कोलकाता से फोन भी आया था. रूबी डे ने कहा कि है कि उनकी दत्तक बेटी को बेच दिया गया है. कोलकाता के जिस नंबर से फोन आया था, परिजनों ने उस नंबर का पता लगाया. पता चला कि कोलकाता के भवानीपुर जोगू बाजार निवासी संजय गुप्ता के नाम से उक्त मोबाइल का नंबर है. परिजन संजय गुप्ता के यहां भी पहुंच गये, लेकिन वहां बच्ची नहीं मिली. संजय गुप्ता के पिता किरण गुप्ता लोकल एमएलए का चालक है. इस कारण क्षेत्र में उसकी काफी दबंगई है. रूबी डे ने सारी बातों से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें