पीरपैंती : प्रखंड के ऐतिहासिक योगीवीर पहाड़ी स्थित मां अठारहभुजी की प्रतिमा से आभूषणों की व मंदिर के दो दानपेटियों के चोरी के मामले का उदभेद करने में ईशीपुर को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. थानाध्यक्ष हेमंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ की है, लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
इस बीच पहाड़ी के महंत माई जी महाराज ने मां के दरबार से हुई चोरी की घटना का उद्भेदन होने तक अन्न ग्रहण नहीं करने का संकल्प के तहत अनुष्ठान प्रारंभ कर दिया है. स्थानीय रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जांच कर नजर रख रहे हैं. पिछले तीन दिनों में उनका वजन करीब 5 किलो कम हो गया है. महंत के हठयोग की जानकारी पाकर सोमवार को एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा, डीएसपी रामानंद कौशल, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, पूर्व विधायक अमन कुमार,
पंसस मंटू रजक, मुन्ना सिंह, अमरजीत भारती, मुखिया संजय साह, पंकज सिन्हा, विधान परिषद प्रतिनिधि गौतम, मयंक आदि के अलावा विधायक रामविलास पासवान व डॉ महेश्वरी जायसवाल ने महंत से अन्न त्याग का निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया. अधिकारियों की ओर से बाबा से 14 जनवरी तक अपराधी को खोजने का मोहलत दिया.