भागलपुर: सीएम के आगमन को लेकर सड़क के गड्ढों को भरने का काम जल्दीबाजी में किया गया. लेकिन फिर भी सड़कों गड्ढे रह ही गये. हालांकि पथ निर्माण विभाग ने बेहिसाब खर्च किया गया. तिलकामांझी से जीरोमाइल (एनएच) के बीच पोर्ट प्लेस (गड्ढा)का काम बादल युवराज कंस्ट्रक्शन कंपनी, पटना से कराया गया है.
आठ दिनों का काम एक दिन में फाइनल किया गया है. बावजूद कचहरी चौक से लेकर स्टेशन चौक के बीच स्थिति खराब है. गड्ढों को भरना ही भूल गये. सड़क के गड्ढों को भरने में राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, भागलपुर को पांच लाख रुपये से अधिक खर्च करना पड़ा है. तिलकामंझी से आदमपुर होते हुए चंपानगर (नाथनगर) एवं घुरनपीर बाबा से कचहरी चौक होते हुए शीतला स्थान चौक को जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर भी पैचअप का काम किया गया.
यह काम पूरा नहीं हो सका है. इसकी पुष्टि पीडब्ल्यूडी के अभियंता ने खुद की है. बताया जाता है कि पैचअप का काम सड़क बनाने वाली एजेंसी ने खुद के पैसे से ही किया है. अभियंताओं का कहना है कि सड़क बनाने वाली एजेंसी को तीन साल मेंटेन रखना है. इसलिए ही एजेंसी पर दबाव बना कर पैचअप का काम कराया गया है. गुरुवार सुबह तेज बारिश के कारण कई-कई जगहों का पैचअप उखड़ गया है. जबकि पैचअप का काम बुधवार रात तक हुआ है.