भागलपुर: झारखंड पाड़ैयाहाट थाना में रात की डय़ूटी पर तैनात तीस वर्षीय सिपाही राकेश कुमार की मौत दो मंजिले छत से गिर कर हो गयी. वह छत पर सोने गया था.
गरमी अधिक लगने पर रेलिंग पर आकर बैठ गया. थोड़ी ही देर बाद उसे झपकी आ गयी और वह रेलिंग से नीचे गिर गया. गोविंद चौधरी नामक सहकर्मी ने इसकी सूचनाअन्य सिपाही को दी. घायल राकेश को स्थानीय पोड़ैयाहाट अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद राकेश को बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गयी.
राकेश (बैच 113) नवादा हिसुवा के रहने वाले थे. मायागंज अस्पताल में एएसआइ एसके सिंह ने बताया कि राकेश के परिवार वाले को घटना की सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करा कर शव झारखंड पुलिस को सौंप दिया.