शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के बनामा गांव में वार्ड 07 की सहायिका के साथ दुष्कर्म के मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना में दिये आवेदन में सहायिका ने कहा है कि केंद्र की सेविका के पति ने 20 दिन पूर्व केंद्र के शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया था. सहायिका के केस करने की बात कहने पर गांव के तीन दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
सहायिका ने गांव के लालू सिंह, पप्पू सिंह व रतन सिंह पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि उसके पति बाहर रहते हैं, इस कारण प्राथमिकी दर्ज कराने में देर हुई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सहायिका की मेडिकल जांच करायी गयी. शुक्रवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा.